कलश स्थापन आज; समस्तीपुर में पूजा पंडालों से लेकर घर तक तैयारी पूरी, आज शैल पुत्री की पूजा
तस्वीर : कृष्णा टाॅकीज (BHTC Hall), बहादुरपुर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- शैल पुत्री की पूजा के साथ ही रविवार को नवरात्र का अनुष्ठान शुरू हो जाएगा। इसको लेकर शनिवार को शहर में पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए सुबह से देर शाम तक लोगों की भीड़ लगी रही। वहीं कलश स्थापन के पूर्व गंगा जल लाने व स्नान के लिए सिमरिया समेत गंगा के अन्य घाटों पर जाने वाले लोगों की सुबह से शाम तक कतार लगी रही। छोटे बड़े वाहनोंं के अलावा बाइक से बड़ी संख्या में महिला व पुरूष गंगा स्नान के लिए गंगा के किनारे गये।
इधर, पूजा पंडालों में भी दुर्गा पूजा की तैयारी ने जोर पकड़ लिया है। जहां पंडाल का निर्माण तेजी से किया जाने लगा है वहीं मर्तिकार प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुट गये हैं। रविवार को होने वाले कलश स्थापन के लिए शहर के रामबाबू चौक, गणेश चौक, गुदरी बाजार, मारवाड़ी बाजार, गोला रोड आदि जगहों पर चुनरी, कलश, दीप, अगरबत्ती, फूल माला व पूजन सामग्री के अलावा सजावट के सामान की दुकानों पर सुबह से शाम तक लोगों ने खरीदारी की।
कलश खरीदारी के लिये लगी रही भीड़ :
कुंभकारों के यहां कलश की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। वहीं कई लोग प्रसाद बनाने के लिए नए वर्तन की खरीदारी कर रहे थे। कलश स्थापन तथा नवरात्र में मां दुर्गा की अराधना करने वाले भक्त नए वस्त्रों की खरीदारी किया। धोती, गमछा, गंजी आदि की खरीदारी के साथ माता के नौ रूपों वाली तस्वीर की बिक्री भी खुब हुई। दुर्गा सप्तशती का पाठ करने के लिए धार्मिक पुस्तकों की बिक्री काफी हुई।
फल की दुकानों की भी बढ़ गयी संख्या :
नवरात्र को लेकर शहर में फल के दुकानों की भीं सख्या बढ़ गयी है। दूकानदारों ने फल का विशेष रूप से स्टॉक मंगवाया है। दुकानों पर खासकर केला व सेव की भरमार थी। वैसे अनार, संतरा भी दुकानों पर थे लेकिन उसकी संख्या कम थी। पहले जिस बाजार में जहां तीन से चार दुकान ही दिखते थे वहीं शनिवार को दुकानों की संख्या बढ़ कर एक दर्जन से अधिक हो गये। पूजा करने वाले लोग इन दुकानों पर फल की खरीदारी में जुटे हुए थे।
वीडियो…