समस्तीपुर जिले में किसानों से सरकारी दर से धान खरीद की अब तक तैयारी नहीं
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में किसानों से एक नवंबर से सरकारी दर से धान खरीद शुरू होनी है, लेकिन अभी इसकी तैयारी सुस्त है। सहकारिता विभाग से जिले में समय पर धान की खरीदारी शुरू कराने के लिए जिला समय सारिणी जारी कर दी है। इसके तहत 10 अक्टूबर तक विभिन्न प्रारंभिक अग्रिम तैयारी कर लेनी थी जो नहीं हुई। 10 अक्टूबर यानि मंगलवार तक जिले के सभी सक्षम समितियों (पैक्स व व्यापार मंडल ) की ऑडिट पूरी नहीं हुई थी।
समितियों में धान खरीद के पहले भंडारण की व्यवस्था, नमी मापक व माप तौल यंत्रों का नवीनीकरण के अलावा खरीद से संबंधित बैनर पोस्टर के माध्यम से प्रचार प्रसार आदि कार्य उक्त तिथि तक नहीं पूरी की गई थी। जिला में जिला टास्क फोर्स की बैठक कर सक्षम समितियों का चयन भी इस तिथि तक नहीं हुई थी। चावल मिलों के निबंधन व सत्यापन का कार्य पूरा नहीं किया गया था।
दूसरी तरह की अग्रिम तैयारी के लिए जिला को 15 अक्टूबर का टाइमलाइन दिया गया है। इसमें समितियों में किसानों का आधार सत्यापन के लिए बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट स्कैनर का अधिष्ठापन करना है। इसके अलावा किसानों से धान खरीदने के लिए कैश क्रेडिट ऋण उपलब्ध करा देना है। समितियों द्वारा विहित प्रपत्र जैसे ख़रीद सह भुगतान पंजी, धान अस्वीकरण पंजी, स्टॉक पंजी आदि पंजियों का संधारण 15 अक्टूबर तक पूरा करना है। जिले के निबंधित चावल मिलों का चयन कर चयनित सक्षम समितियों के साथ उनकी टैगिंग इसी तिथि तक कर लेनी है।
एसएफसी को अपने गोदामों का चयन व अधिसूचित करने का कार्य 15 अक्टूबर तक निश्चित रूप से पूर्ण करना है। इसके अलावा चावल संग्रहण केन्द्रों पर सहायक गोदाम प्रबंधक व गुणवत्ता नियंत्रण की समुचित व्यवस्था भी इसी तय तिथि तक पूरी की जानी है। इस वित्तीय वर्ष में किसानों से चावल लेने के लिए दो तरह की दर सरकार से निर्धारित की गई है। किसानों को साधारण चावल पर 2183 रु. व ए ग्रेड चावल 2203 रु प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाना है। अभी तक जिला को धान खरीद के लिए टारगेट नहीं दिया गया है।