समस्तीपुर में फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में लाइनर सहित 4 बदमाश गिरफ्तार, रुपये भी किया गया बरामद, गांव के युवकों ने ही की थी घटना
यहां क्लिक कर हमें व्हाट्सएप पर भी Follow करें
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र में पिछले दिनों फाईनेंस कर्मी से लूट मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। लूट की घटना में शामिल लाइनर सहित चार बदमाशों को लूट के रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है। अनुमंडल पुलिस कार्यालय में सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता करते हुए उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 28 सितंबर को कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के एक फाईनेंस कंपनी के कर्मी गुड्डू राज जब रुपए कलेक्शन कर लौट रहे थे तो कर्पूरीग्राम सहनी टोला के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने घेर कर 46 हजार 891 रुपए लूट लिया। इस संबंध में पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना के रामपुर कोडर के गुड्डू राज ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
उन्होंने बताया कि लूटकांड लाइनर छोटू कुमार है, जो शंम्भूपटी है। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया है। इसके अलावे लूट की घटना में शामिल शिव कुमार, आशिष कुमार व अंकित कुमार को गिरफ्तार किया गया। यह सभी आरोपी कर्पूरीग्राम थाना के शंभूपट्टी गांव का ही रहने वाला है। डीएसपी ने बताया कि इसके पास से लूटे गए रुपए में से 34 हजार रुपए बरामद किया गया है। डीएसपी ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह व अपर थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी के द्वारा मानवीय सूचना के आधार पर कांड का सफल अनुसंधान किया गया है।
इन दोनों पुलिस अधिकारियों की ने बेहतर पुलिसिंग का परिचय दिया है। उन्होंन बताया कि तीनों बदमाशों ने अपनी संलिप्पता को स्वीकार किया है। जब शोभा देवी के यहां से राशि कलेक्शन कर फाईनेंस कर्मी वापस जितवारपुर लौट रहा था, तो लाइनर छोटू ने इसकी सूचना इन तीनों को दी। जिसके बाद तीनों ने शंभूपट्टी सहनी टोल के पास ही कर्मी को घेर लिया और लाठी डंड से मारपीट करते हुए रुपए लूट कर फरार हो गया।
वीडियो…