समस्तीपुर :- समस्तीपुर के दो खिलाड़ियों का चयन बिहार (अंडर-23) क्रिकेट टीम में हुआ है। जितवारपुर निजामत मसलनचक निवासी कृष्णा प्रसाद के पुत्र आलोक कुमार और ताजपुर निवासी संजीव सूर्यवंशी के पुत्र वैभव सूर्यवंशी का चयन होने के बाद क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है। दोनों 28 अक्टूबर से बैंगलोर में आयोजित U-23 मेंस स्टेट ए ट्राफी में बिहार टीम का सदस्य होंगे। मिली जानकारी के अनुसार वे दोनों 25 अक्टूबर को पटना से बंगलौर के लिए रवाना हो गए हैं।
बता दें की आलोक ने समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ के तरफ से खेलते हुए लगातार वर्षों से अच्छा परफॉर्मेंस कर रहा है। वह जिला के प्रथम डबल सेंचुरी मरने वाला भी खिलाड़ी है। वहीं वैभव सूर्यवंशी भी कम आयु वर्ग में खेलते हुए सीनियर डिवीजन में अपने पार्टनर आलोक के साथ रेस्ट आफ सेंट्रल जोन में लगातार बेहतरीन बैटिंग करने के फलस्वरूप बिहार के उच्चतम स्कोर करने वाले में तीसरे और पांचवें नंबर पर विराजमान है। इसी कारण बिहार क्रिकेट संघ ने दोनों का सेलेक्शन किया है। वैभव सूर्यवंशी हाल ही में अंडर-19 बिहार क्रिकेट खेल कर आए हैं। जिसमें 99.70 की औसत से खेलते हुए 5 मैचों में 360 रन बनाए हैं।
बताते चलें कि बिहार की टीम इस टूर्नामेंट कुल सात मैच खेलेगी। बिहार की टीम 28 अक्तूबर को हरियाणा से, 30 अक्तूबर को सौराष्ट्र से, 1 नवंबर को अरुणाचल से, 3 नवंबर को दिल्ली से, 5 नवंबर को उत्तराखंड से, 7 नवंबर को जम्मू एंड कश्मीर से तथा 9 नवंबर को बरोदा से मैच खेलेगी।
आकाश राज-कप्तान, अल्टमस असरफ, आलोक कुमार, श्लोक, वैभव सूर्यवंशी, कुमार श्रेय, दीपक कुमार, हर्षित आनंद-विकेट कीपर, आयुष लोहारिका- विकेट कीपर, मयंक कुमार, आदित्या राज, अतुल प्रकाश, साकीब हुसैन, आमोद यादव, सब्बीर खान
अशोक कुमार-कोच, कुमार अभिषेक-फिजियो, अखिलेश शुक्ला-ट्रेनर एवं विशाल दास-मैनेजर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : 53वां जिला स्थापना दिवस 2024 की…
बिहार में एक अनोखा घोटाला सामने आया है. लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में एक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पदमाकर सिंह लाला] :- साहित्य की दुनिया…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पदमाकर सिंह लाला] : विद्यापतिधाम में बुधवार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला स्थापना दिवस समारोह को लेकर…
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े विवाद के बीच पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव…