दिल्ली में प्याज का भाव 80 के पार, समस्तीपुर में 60 रुपये, दिवाली से पहले बिगड़ा रसोई का बजट
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- देश की राजधानी दिल्ली समेत सभी शहरों में प्याज की कीमत आमलोगों के आंख से आंसू निकाल रही है। बताया जा रहा है कि मंडी माल की कमी के कारण राजधानी दिल्ली में प्याज की कीमत 65 से 80 रुपये पहुंच गयी। इस बीच बिहार में भी प्याज की कीमत में प्रति किलो दो दिनों में 10 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। समस्तीपुर जिले में प्याज 60 रुपये किलो मिल रहा है। लगातार बढ़ती प्याज की कीमत ने चुनावी साल में सरकार की भी टेंशन बढ़ा दी है। ऐसे में केंद्र सरकार के द्वारा प्याज की कीमतों में नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं।
प्याज की फसल बर्बाद होने का असर :
थोक मंडियों में लगातार प्याज की आवक कम होने से इसकी किल्लत हुई है। इस वक्त दक्षिण के राज्यों से प्याज की आपूर्ति होती है, जिससे कीमतें काबू में रहती थी। लेकिन दक्षिण के राज्यों में भी प्याज की फसल अभी तैयार नहीं हुई है। प्याज कारोबारियों के मुताबिक दक्षिण के राज्यों से अगले एक महीने में प्याज की आवक बढ़ेगी। इसके बाद इसकी कीमतों में कमी के आसार हैं। प्याज समेत सब्जियों की बढ़ी हुई कीमतों के चलते दिवाली से पहली ही रसोई का बजट बिगड़ गया है।
कोल्ड स्टोरेज का प्याज भी सड़ा
प्याज कारोबारी बताते हैं कि बाजार में मिलने वाला ज्यादातर प्याज पिछले साल कोल्ड स्टोरेज का निकाला जा रहा है। इस स्टॉक का भी काफी हिस्सा सड़ चुका है। इसके कारण राज्य में प्याज की किल्लत हो गई है। थोक विक्रेताओं ने बताया कि पटना में फिलहाल थोड़ी बहुत प्याज की आवक नासिक, बेंगलुरु और इंदौर से हो रही है। कीमतें चढ़ने पर नुकसान के खतरे को देखते हुए बड़े कारोबारी भी जरूरत के मुताबिक ही प्याज मंगा रहे हैं।