समस्तीपुर: नेटवर्किंग के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी कर परिवार समेत हुआ फरार, जानें क्या है मामला…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/पूसा :- हाउसिंग व फाइनेंस के नाम पर नेटवर्किंग संस्था बना करोड़ों रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है। इस ठगी का तार पूसा प्रखंड के दिघरा गांव से जुड़ा हुआ है। इसका खुलासा उस समय हुआ जब ठगी के शिकार हुए लोगों का हुजुम दिघरा गांव में पहुंचा। ठगी के शिकार हुए लोगों में पूसा प्रखंड के अलावा जिले के कई प्रखंडो के लोग शामिल हैं। ठगी के शिकार हुए लोग संस्था से जुड़े एक सदस्य के घर राशि की वसूली के लिए पहुंचे थे।
पीड़ित लोगों ने बताया कि वे एक दिन पहले भी आये थे। लेकिन ठगने वाला नहीं मिला। युवक परिवार सहित गायब है। आज जभ वह पहुंचे तो उनके पहुंचने पर दो युवक उनका वीडियो बनाने लगे, जिससे आक्रोशित लोग दोनों को उठाकर अपने साथ ले गये। लेकिन बाद में पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया। इस मामले में पूसा में चर्चा का बाजार गर्म है, लेकिन किसी ने अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है।