समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

छठ पूजा बाद यात्रियों की भीड़ उमड़ने की संभावना के मद्देनजर अम्बाला कैंट व आनंद विहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- छठ पूजा के बाद यात्रियों की भीड़ उमड़ने की संभावना के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल ने सहरसा से अम्बाला कैंट तथा रक्सौल से आनंद विहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन करने का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 05577 सहरसा अंबाला कैंट स्पेशल दिनांक 24 नवंबर से 08 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को सहरसा से 19.10 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन शनिवार को 23.15 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05531 रक्सौल आनंद विहार स्पेशल 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 22.25 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन सोमवार को 18.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

नवरात्रि मेला पर मैहर स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव :

नवरात्र को लेकर मैहर स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों का ठहराव किया गया है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने विज्ञप्ति जानकारी देते हुए बताया कि वलसाड से 14 से 21 अक्टूबर तक चलने वाली 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.25 बजे पहुॅच कर 15.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। मुजफ्फरपुर से 16 से 23 अक्टूबर तक चलने वाली 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 12.00 बजे पहुंच कर 12.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। धनबाद से 16 से 23 अक्टूबर तक चलने वाली 11046 धनबाद-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 22.35 बजे पहुंच कर 22.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150