समस्तीपुर रेल मंडल: सत्याग्रह व मिथिला एक्सप्रेस सहित 6 ट्रेनों का समय बदला
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर मंडल के रक्सौल से खुलने वाली दो प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ 6 ट्रेनों का समय बदल दिया गया है। अब एक अक्टूबर से अगले आदेश तक सभी ट्रेन नई समय सारिणी के हिसाब से चलेगी। रक्सौल से जिन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, उसमें मुख्य रूप से सत्याग्रह एक्सप्रेस व मिथिला एक्सप्रेस शामिल है। पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल के प्रवक्ता सीनियर डीसीएम के हवाले से स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस का समय 10 मिनट आगे बढ़ाया गया है।
यह ट्रेन सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर रक्सौल से आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 13022 मिथिला एक्सप्रेस के ट्रेन में भी 10 मिनट का इजाफा किया गया है। यह ट्रेन अब रक्सौल से 10.10 बजे सुबह प्रस्थान करेगी। इसके अलावे दशहरा, दीपावली एव छठ को लेकर रेलवे 7 नवंबर से दो पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगा। 7 नवंबर को 07051 हैदराबाद से रक्सौल के लिए शनिवार को, 10 अक्टूबर को 07052 रक्सौल से सिकंदराबाद 28 नवंबर तक, 07008 नंबर के रक्सौल से सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 6 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक होगा।