समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर, सहरसा, दरभंगा की यार्ड रिमॉडलिंग मंडल का ड्रीम प्रोजेक्ट, इस साल पूरी होंगी रेलवे की ये योजनाएं… 

IMG 20221030 WA0023

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेल मंडल में आने वाले समय यात्रियों के लिए कई आयाम लेकर आयेंगे। समस्तीपुर के अलावा सहरसा और दरभंगा जंक्शन की यार्ड रिमॉडलिंग मंडल के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट में है। इसके लिए अगले कुछ हफ्तों में परियोजना को अंतिम रूप देकर अनुशंसा के लिए भेजा जायेगा। यार्ड रिमॉडलिंग हो जाने के बाद ट्रेनों के लिए बेहतर रूट उपलब्ध हो पायेगा। लगभग दो साल पहले समस्तीपुर जंक्शन की यार्ड रिकॉर्डिंग का प्लान बनाया गया था। इसमें होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए बाकायदा समस्तीपुर और सोनपुर रेल मंडल की बैठक भी कर योजनाओं को आगे बढ़ने पर सहमति बनी थी।

योजनाएं पूरी होने की ओर :

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड दोहरीकरण योजना के तहत रामभद्रपुर- हायाघाट-थलवारा के बीच निर्माण कर पूरा होने में फिलहाल और वक्त लगने की उम्मीद है. इस पर पांच प्रमुख पुल 14, 15, 15 ए 16 और 17 बनाये जाने हैं, जिसमें 15 के फाउंडेशन का काम पूरा हो चुका है, जबकि अन्य पर काम चल रहा है। सकरी निर्मली झंझारपुर निर्माण कार्य के तहत महरैल, वाचस्पति नगर, वाचस्पति नगर से लौकहा बाजार 35.4 किलोमीटर लंबे रेलखंड का निर्माण काम इस वित्तीय वर्ष में पूरा हो जायेगा।

222 scaled

IMG 20230604 105636 460

15 में तीन मेजर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर :

मुजफ्फरपुर सुगौली दोहरीकरण योजना के तहत पिपराहन से महवल, कपरपुरा कांटी पिपराहन के 25 किलोमीटर लंबे रेलखंड पर भी इस साल काम पूरा ट्रैक खोला जा सकता है। इसके अलावा जीवधारा से मोतिहारी की 8.5 किलोमीटर लंबे रेलखंड पर निर्माण कम भी साल पूरा होगा, जबकि कुमारबाग से चनपटिया और अमोलवा से गौनहा 10 किलोमीटर रेल निर्माण योजना भी इस साल पूरी होगी। वहीं नरकटियागंज से चमुवा आठ किलोमीटर लंबे रेलखंड पर भी निर्माण कम इस वित्तीय वर्ष तक पूरा होने की उम्मीद है। वहीं शीशो से ककरघटी दरभंगा बाइपास परियोजना में 15 में तीन मेजर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

IMG 20230728 WA0094 01

तीन रेलवे ओवरब्रिज पर भी निर्माण काम हो सकता है पूरा :

इस वर्ष मोतिहारी से सेमरा के बीच 163 नंबर पर आरओबी का काम पूरा हो सकता है. रक्सौल से ढेलवा के बीच 35 नंबर गुमटी पर भी आरओबी का काम पूरा हो जायेगा, जबकि 34 नंबर जनकपुर रोड में चालू हो चुका है. वहीं 175 सुगौली के पास समपार फाटक 1 पर आरओबी का काम भी इस साल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं रामगढ़वा रक्सौल और रक्सौल मनसडीह हॉल्ट के बीच बनने वाले आरओबी का भी काम पूरा करने की ओर मंडल अग्रसर है.

IMG 20230324 WA0187 01

1400 किलोमीटर रेलखंड का विद्युतीकरण :

समस्तीपुर रेल मंडल में अब तक 1400 किलोमीटर रेल खंड का विद्युतीकरण किया जा चुका है, जबकि दोहरीकरण और अन्य निर्माण योजना चल रही है. वहां भी विद्युतीकरण के साथ ही योजनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है.

बाइट :

समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने कहा कि समस्तीपुर, सहरसा, दरभंगा यार्ड रिमॉडलिंग रेल मंडल के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. इसके अलावा 50 ऐसी योजनाएं भी हैं, जो की मंडल की प्राथमिकता में है, जिससे यात्रियों को तो सुविधा मिलेगी ही साथ ही बेहतर यातायात का साधन भी सुलभ होगा.

IMG 20230701 WA0080

IMG 20230818 WA0018 02

Samastipur Town 01

20201015 075150