Samastipur

SP ने डबल मर्डर मामले में SIT का किया गठन, सात दिनों में उद्भेदन की जिम्मेवारी पुलिस पदाधिकारियों को सौंपी

IMG 20221030 WA0023IMG 20221030 WA0023

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर/रोसड़ा :- रोसड़ा डबल मर्डर मामले में एसपी विनय तिवारी ने जल्द उद्भेदन को लेकर एसआईटी का गठन किया है। एसपी खुद भी गुरुवार की अहले सुबह रोसड़ा पहुंच मामले की जांच भी की। घटना की जानकारी लेने के बाद उन्होंने एसआईटी का गठन कर सात दिनों में हत्याकांड का खुलासा करने की जिम्मेवारी पुलिस पदाधिकारियों को सौंपी। घटना के करीब 07 घंटे बाद गुरुवार की अहले सुबह एसपी रोसड़ा पहुंच परिजनों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और परिजनों को न्याय मिलने का भरोसा दिलाया।

एसपी ने कहा कि सात दिनों के अंदर अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे। उन्होंने कहा कि इस घटना को हमनें चैलेंज के तौर पर लिया है। डबल मर्डर कांड को अंजाम देने वाले अपराधी जहां भी होंगें पुलिस उसे ढूंढ निकालेगी, आप बस सात दिनों की मोहलत दीजिए। इस दौरान परिजनों द्वारा स्थानीय थाना व डीएसपी के कार्यशैली पर असंतोष जताया गया, इस पर एसपी ने कहा कि इस मामले के उदभेदन के लिए गठित की गई एसआईटी में कोई भी स्थानीय पुलिस पदाधिकारी शामिल नहीं होंगे।

बता दें कि डबल मर्डर की घटना से आक्रोशित परिजनों का उबाल रोसड़ा पुलिस की कार्यशैली को लेकर था। इससे पहले भी दोनों भाइयों के साथ घटना हो चुकी थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी। मृतक के बड़े भाई अमित चौधरी का कहना था कि गत वर्ष 03 जुलाई 2022 की रात दुकान से लौटने के क्रम में ही बाइक सवार अपराधियों ने उनके भाई के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। अपराधियों ने उनके भाई से चार लाख रुपये लूट लिया था। इस मामले का उदभेदन नहीं हो सका।

इसके बाद गत वर्ष ही नवम्बर माह में उनके भाई पर जानलेवा हमला हुआ था। इस मामले में नामजद एफआईआर दर्ज करायी गयी, पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी । इसके बाद उनके गोदाम में चोरी की घटना हुई, सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराया गया, पर पुलिस कुछ नहीं कर सकी।

मृतक के बड़े भाई का कहना था कि बार-बार अपराधियों द्वारा उनके भाई को टारगेट किया जा रहा था, पर पुलिस प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा था। जिसका नतीजा हुआ कि मेरा दोनों भाई आज इस दुनिया में नहीं है। परिजन पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचन्हि खड़ा कर रहे थे। परिजनों का कहना था कि पूर्व के मामलों में किन पुलिस पदाधिकारियों द्वारा शिथिलता बरती गई, इसकी जांच कराई जाए।

वहीं गुरुवार को दिन भर रोसड़ा पुलिस व डीआईयू टीम शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालती रही। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार दो संदिग्ध मिले हैं। जो दोनों भाइयों का पीछा करता नजर आया है। पुलिस उन संदिग्धों की पहचान में जुट गई है।

Avinash Roy

Recent Posts

परीक्षा से पहले पैसों के साथ अभ्यर्थियों से लेते थे मूल प्रमाण पत्र भी, मेडिकल कॉलेज के छात्रों को बनाते थे स्काॅलर

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : नीट यूजी की परीक्षा में स्कॉलर…

8 hours ago

बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को किया अलर्ट, नेपाल बॉर्डर से सटे होने पर समस्तीपुर रेल मंडल में भी निगरानी बढ़ी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत…

9 hours ago

जमीनी विवाद में चाचा-भतीजा के बीच हिंसक झड़प, दोनों पक्षों से महिला समेत चार घायल

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के भरपूरा जयराम…

10 hours ago

विशनपुर चौक पर शराब के नशे में हंगामा कर रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर चौक…

12 hours ago

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया पाॅकेटमार, यात्री की जेब से पर्स चुराकर भागने की कर रहा था कोशिश

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को…

12 hours ago

शाहपुरपटोरी, मोहिउद्दीननगर व विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन की आय में 9 करोड़ से अधिक का गबन, ऐसे दिया घोटाले को अंजाम

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  राजकीय रेल थाना बछवाड़ा के अधीन शाहपुर पटोरी,…

16 hours ago