ताजपुर रोड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में मैरेज हॉल व पार्क बनाने का सपना अब तक पूरा नहीं, योजना का डेढ़ करोड़ भी दूसरे मद में खर्च
तस्वीर : सांकेतिक
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के ताजपुर रोड में इंद्रनगर स्थित नगर निगम, समस्तीपुर के ट्रेंचिंग ग्राउंड में मैरेज हॉल सह पार्क बनाने का सपना अब तक साकार नहीं हुआ है। इस काम के लिए उपलब्ध करीब डेढ़ करोड़ रुपये भी दूसरे मद में खर्च कर इस महत्वाकांक्षी योजना की फाइल ठंडे बस्ते में डाल दी गयी है। ट्रेंचिंग ग्राउंड में नगर निगम की अपनी चार एकड़ जमीन है, जिसमें करीब दो एकड़ जमीन पर स्थानीय लोगों ने अबैध रूप से कब्जा कर मकान बना लिया है।
बाकी जमीन पर वर्षों पहले शहर का कूड़ा फेंका जाता था। अतिक्रमणकारियों में पूर्व नगर परिषद समस्तीपुर के कुछ कर्मी के अलावा कई प्रभावशाली व दबंग लोग हैं। अतिक्रमित जमीन को खाली कराने के लिए कभी भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अतिक्रमणकारियों को केवल नोटिस जारी कर कार्रवाई की खानापूर्ति हो गई। नोटिस के बाद आगे की कार्रवाई नहीं की गई। परिणामस्वरूप, अतिक्रमणकारियों का हौंसला बढ़ता ही चला गया। बाकी जमीन पर भी वर्तमान में भी अतिक्रमण ही है। अतिक्रमण का खेल जारी ही है।
शहर के प्रबुद्ध लोगों का कहना है कि आज यह योजना धरातल पर उतारी गई होती तो नगर निगम को इससे हर साल एक मोटी आमदनी मिलने का रास्ता खुल गया होता तथा शहर के जरूरतमंद लोगों को भी लाभ मिलता। यह योजना करीब साढ़े चार साल पहले नगर परिषद के पूर्व कार्यपालक अधिकारी देवेंद्र सुमन ने बनायी थी। योजना पर काम शुरू कराने के लिए स्टीमेट भी बनाया गया था जो आगे जाकर अचानक रुक गया। उसके बाद योजना ही ठंडी पड़ गई। इस योजना को धरातल पर उतारने में अतिक्रमण बड़ी बाधा बनी हुई है।
बाइट :
ट्रेंचिंग ग्राउंड में नगर निगम की जमीन पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। उन्हें सबसे पहले खाली करा कर बाउंड्री कराना आवश्यक है। मुझे इस जमीन पर पूर्व के समय में बनाई गई योजना के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। इसकी फाइल की खोज करनी होगी।
– मो. शफी अहमद, नगर प्रबंधक, नगर निगम, समस्तीपुर