समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर में टीम इंडिया के फैंस पर चढ़ा क्रिकेट का खुमार, भारतीय टीम की जीत की कामना को लेकर किया पूजा हवन

IMG 20221030 WA0023

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- मिथिलांचल के सुप्रसिद्ध व शेष बिहार का देवघर कहें जानें वाले श्री बालेश्वर स्थान मंदिर विद्यापतिधाम के आंगन में भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर बाबा का विशेष पूजन अर्चन किया जा रहा है। क्रिक्रेट प्रेमी युवाओं से लेकर पंडे – पुजारी ने मंत्रोंचार के साथ उगना महादेव का पूजन कर आरती की और हवन यज्ञ कर भारतीय टीम की जीत की प्रार्थना की।

भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर उगना महादेव मंदिर में विशेष पूजन अभिषेक हुआ। पुजारी ने विशेष मंत्र उच्चारण के साथ भारत की जीत की कामना की। ज्ञातव्य हो कि क्रिकेट विश्व कप के दौरान आज शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना है। ऐसे में भारत की जीत को लेकर पूजन – पाठ और प्रार्थनाओं का दौर जारी है। ऐसा ही नजारा विद्यापतिधाम मंदिर में देखने को मिला।

222 scaled

IMG 20230604 105636 460

यहां गर्भगृह में मंदिर के पंडित पुजारी व युवा क्रिकेट प्रेमियों ने विशेष पूजन अभिषेक किया और मंत्र उच्चारण के साथ उगना महादेव से प्रार्थना की है कि भारत की विजय हो इसके साथ ही भारत विश्व कप विजेता भी बने। स्थानीय युवाओं व क्रिकेट प्रेमियों ने टीम इंडिया की जीत की खुशी और पाकिस्तान को हराने के लिए हवन – पूजन किया।

उधर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में अभी से ही खासा उत्साह देखा जा रहा है। युवाओं ने मंदिर में भारत की जीत के लिए हवन पूजन करते हुए भारत व्लर्ड कप विजेता बने इसकी कामना भगवान भोले से किया। क्रिकेट प्रेमियों ने बताया कि जिस तरह पहले भारतीय टीम पाकिस्तान को हराने का काम किया है। आज भी उसी तरह भारत पाकिस्तान को धूल चटाने का काम करेंगे और हम लोग आज रात में होली दिवाली एक साथ मनाएंगे।

IMG 20230728 WA0094 01

पूजा हवन करने वालों में रत्न शंकर भारद्वाज, प्रवीण कुमार गिरि, संजय कुमार सिंह, मन्नु गिरि, सनोज गिरि, मनीष गिरि, टुनटुन सिंह आदि शामिल रहें। क्रिकेट प्रेमियों की तरफ से इस मुकाबले में भारत टीम की जीत के लिए हो रहे हवन में खिलाड़ियों के पोस्टर्स के साथ पूजा की गई। इसमें फैंस शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा व रविचंद्रन अश्विन को लेकर खास प्रार्थना भी कर रहे हैं। फैंस ने इस दौरान यह भी कहा कि भारतीय टीम जीत हासिल करने के साथ पाकिस्तान को एक बार फिर से धूल चटाएगी।

IMG 20230324 WA0187 01

IMG 20230701 WA0080

IMG 20230818 WA0018 02

Samastipur Town 01

IMG 20230416 WA0006 01

20201015 075150