समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

हथियार के बल पर CSP में घुसकर बेखौफ हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम, बुजुर्ग ने दिखाई हिम्मत तो पकड़ा गया एक लुटेरा

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर/उजियारपुर :- समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदचौर रामनगर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी में घुसकर बेखौफ हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। उधर भाग रहे बदमाशों में से एक बदमाश को बुजुर्ग ग्रामीण ने हिम्मत दिखाकर पकड़ लिया। इस दौरान पकड़े गये बदमाश की लोगों ने धुनाई भी की। बाद में सूचना पर पहुंची उजियारपुर थाने की पुलिस को ग्रामीणों ने बंधक बनाए बदमाश को सौंप दिया, जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना लाया जहां दलसिंहसराय एसडीपीओ नजीब अनवर आरोपी बदमाश से पूछताछ कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार पकड़ाये हुए बदमाश की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा गांव के रहने वाले के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सीएसपी खुलने के कुछ घंटों बाद बाइक सवार तीन बदमाश चांदचौर स्थित सीएसपी पर ग्राहक बनकर पहुंचे जहां एक बदमाश बाहर ही रहा और दो सीएसपी के अंदर चले गये। जहां पिस्तौल और चाकू के बल काउंटर से रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया।

222 scaled

IMG 20230604 105636 460

हालांकि उस समय काउंटर पर अधिक रुपये नहीं थे। संचालक ने बताया कि लुटेरों ने 13 हजार रुपये और उसका पर्स लूट लिया। लूट के बाद तीनों बदमाश भागने लगे। लेकिन लूट का हल्ला होने पर जुटे ग्रामीणों ने एक बदमाश को घेर कर पकड़ लिया वहीं दो बदमाश बाइक पर सवार होकर बसढिया की ओर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची उजियारपुर थाने की पुलिस को ग्रामीणों ने उक्त बदमाश को हवाले कर दिया। दलसिंहसराय एसडीपीओ खुद घटना की जांच कर रहे हैं।

IMG 20230728 WA0094 01

सीएसपी संचालक ने बताई पूरी कहानी :

सीएसपी संचालक मनीष कुमार मणि ने बताया कि दिन के करीब 11:00 बजे एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग सीएसपी पर पहुंचे। दो लोग अंदर प्रवेश किया जबकि एक बाहर में ही बाइक पर खड़ा रहा। अंदर प्रवेश करने वाले युवक ने ग्राहक बनकर कहा कि आधार कार्ड से पैसा निकालना है। संचालक ने बताया कि वह सिर्फ एसबीआई का ही पैसा निकाल सकता है।

इसी पर अंदर प्रवेश करने वाला बदमाश पिस्तौल और चाकू निकाल लिया और रुपए की मांग करने लगा। बदमाशों ने काउंटर में रखा करीब 13 हजार रुपए, उनका पर्स व मोबाइल छीन लिया और बाइक से भागने लगा। इसी दौरान ग्रामीणों द्वारा हल्ला मचाए जाने पर बदमाश की बाइक असंतुलित हो गई जिसमें एक बदमाश नीचे गिर गया। इसी दौरान बुजुर्ग ग्रामीण समेत अन्य ग्रामीणों उसे पकड़ लिया।

IMG 20230324 WA0187 01

बदमाश को पकड़ने वाले ग्रामीण की सुनिये :

बुजुर्ग ग्रामीण पवन पासवान ने बताया कि बैंक से भागते हुए लोगों को देखा की लुटेरा-लुटेरा हल्ला हो रहा है। इस दौरान वह बाइक चला रहे युवक की हेलमेट पकड़ा, लेकिन उसने उसी पर चाकू चला दिया और गोली मार देने की धमकी दी। इसी दौरान बदमाश की बाइक असंतुलित हो गई। एक बदमाश नीचे गिर गया जिसके बाद दो बाइक सवार वहां से बसढीया की ओर फरार हो गये। इसी बीच एक बदमाश भागते हुए सामने से आ रहे ऑटो के चालक को धक्का दिया और ऑटो खुद चलाने लगा। जिस पर वह बदमाश का काॅलर पकड़कर नीचे खींच लिया। फिर ग्रामीणों की भीड़ जुड़ गई और उसे पकड़ लिया।

 वीडियो…

IMG 20230701 WA0080

IMG 20231026 WA0072

Samastipur Town 01

IMG 20230416 WA0006 01

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150