पूर्व मंत्री व पूर्व CM जीतनराम मांझी के पुत्र संतोष मांझी पहुंचे उजियारपुर, महादलित टोला में किया जनसंवाद
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर :- पूर्व मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के पुत्र संतोष मांझी ने कहा कि राज्य की सरकार महादलितों को अपमानित करती है। सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने कई बाद महादलित समाज को अपमानित किया है। वे शनिवार को उजियारपुर प्रखंड के सलेमपुर गांव में महादलित टोला में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी छवि चमकाने के लिए उनके पिता जीतन रात मांझी को मुख्यमंत्री बनाया। लेकिन महीने के बाद ही उन्हें हटाकर अपने मुख्यमंत्री बन गये। उन्होंने कहा कि इसी तरह उन्हें मंत्री बनाया गया। लेकिन हम का जदयू में विलय करने के लिए इतना दबाव कि मंत्री पद छोड़ने के लिए विवश होना पड़ा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महादलितों के हितैषी नहीं विरोधी हैं। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए को जिताने और नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।