उजियारपुर के नाजिरपुर में चलाया गया स्वच्छता अभियान, लोगों ने किया श्रमदान
यहां क्लिक कर हमें व्हाट्सएप पर भी Follow करें
समस्तीपुर/उजियारपुर [अभिनव कुमार] :- नाजिरपुर पंचायत में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से पूर्व 1 अक्टूबर को विभिन्न जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की। श्रमदान कार्यक्रम के तहत मुखिया शीला देवी के नेतृत्व में पंचायत के स्कूल परिसर, दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर, नाजिरपुर हाट, पंचायत भवन आदि जगहों पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई की। इसमें स्थानीय लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके बाद में सफाई कर्मी सुखा कचरा व गीले कचरे को अलग-अलग कर उसे डब्लूपीयू में लेकर चले गए।
मुखिया ने कहा कि पंचायत को स्वच्छ रखना हम सबों की जिम्मेदारी है। स्वास्थ्य रहने को पहले स्वच्छ रहना जरुरी है, तभी हम सुंदर समाज की परिकल्पना कर सकते हैं। आज महात्मा गांधी के सपने को पंचायत सरकार के माध्यम से पूरा किया जा रहा है। मौके पर पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव सिंह, एचएम ज्योति रंजन सिंह, सुजीत कुमार के अलावा वार्ड सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे।