समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

सज गए बाजार; आज धनतेरस पर बरसेगा धन, समस्तीपुर में होगा लगभग 400 करोड़ का कारोबार

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- शुक्रवार को होने वाले धनतेरस को लेकर बाजार में चहल पहल बढ़ गयी है। इस बार दुकानदारों ने जिस तरह की तैयारी की है उससे जिले में करीब 400 करोड़ का कारोबार होने की संभावना है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में बाइक व टोटो की लोगों ने जमकर बुकिंग करायी है। चार चक्के वाहन भी एक दर्जन से अधिक की बुकिंग की जा चुकी है। सराफा बाजार भी ग्राहकों का स्वागत करने को तैयार है तो बर्तन बाजार अपनी अलग ही चमक बिखेर रहा है। हर सेक्टर में ऑफर की भी बरसात हो रही है। बाजार मिट्टी के दीया, बर्तन व झाडू आदि से भी पटा हुआ है। मंहगाई के बाद भी धनतेरस की जमकर खरीदारी होने की संभावना से व्यवसायियों में उन्साह की लहर है।

धनतेरस के मौके पर नए सामग्री खरीदने और गिफ्ट देने की भी परंपरा है। इसलिए इस मौके पर बाजार में काफी भीड़ उमड़ती है। बाजार से लोग अपने आवश्यकता और बजट के मुताबिक खरीददारी करते हैं। शहर में सभी दुकानों में भीड़ है। फाइनेंस कंपनियां भी ऐसे मौके का लाभ उठाने के लिए तैयार है। लोग शुभ मुहुर्त में खरीददारी करना चाहते हैं। इसके लिए अग्रिम बुकिग कर रहे हैं और फाइनान्स के लिए कंपनियों की मदद ले रहे हैं। कई कंपनी शून्य फीसद ब्याज पर भी फाइनेंस कर रही हैं। सबसे अधिक तो मोबाइल धनतेरस के लिए लोग बुक करा रहे हैं। सोना -चांदी की दुकानों में भी लोगों की भीड़ है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दाम में कमी है। लोग इसका फायदा उठाना चाह रहे हैं।

IMG 20231106 WA0030

IMG 20230604 105636 460

दीप और पटाखों की लगी अस्थायी दुकानें

मिट्टी के कलश और दीप से बाजार में सड़क किनारा पटा हुआ है। काली पीठ से लेकर रामबाबू चौक पर प्रत्येक चार फीट पर एक अस्थाई दुकान लगी हुई है। कलश, दीप, स्टीकर आदि की दुकानों सज गई है। कई वर्षों से लोग बिजली के झालर के साथ मिट्टी के दीप भी प्रज्वलित करते हैं। मिट्टी के दीप की खरीरदारी तो ग्राहक कर रहे हैं। पटाखे की दुकानों में कैंडल आदि भी सजे हुए हैं।

IMG 20230728 WA0094 01

दो पहिये वाहनों की सबसे अधिक बुकिंग :

धनतेरस को लेकर दो पहिये वाहनों की अग्रिम बुकिंग काफी हुई है। इधर चार पहिया वाहन के एजेंसी पर भी इस बार बुकिंग को लेकर लोगों की भीड़ दिख रही है। एक आंकड़े के मुताबिक जिले में करीब चार हजार बाइक की बुकिंग हो रखी है। वहीं दो दर्जन से ज्यादा चार पहिये वाहन की बुकिंग करा रखी गई है। जिसे धनतेरस के दिन ग्राहक अपने घर ले जायेंगे। इधर ट्रेक्टर, ऑटो सहित अन्य तरह के वाहन की भी अच्छी बुकिग हुई है। धनतेरस के मौके पर बर्तन खरीदने की परंपरा है। बर्तन दुकानों में भी काफी भीड़ है। फ्रीज, वाशिंग मशीन, टीबी तक की बुकिग हुई है।

IMG 20230324 WA0187 01

ज्वेलरी खरीदते वक्त देखें हॉलमार्क का निशान :

ज्वेलरी खरीदते वक्त हॉलमार्क का निशान जरूर चेक करें। अगर निशान न हो तो ज्वेलर से सवाल पूछ सकते हैं। वहीं, जरूरत पड़ने पर शिकायत भी कर सकते हैं। बिना हॉलमार्क वाली ज्वेलरी की शुद्धता का अंदाजा लगाना मुश्किल होता है। साथ ही बेचने के वक्त सही दाम मिलना भी मुश्किल होता है। बिक्री के समय हॉलमार्क वाली ज्वेलरी का मूल्य मौजूदा बाजार भाव पर तय होती है। इसलिए हॉलमार्क सर्टिफिकेट वाली ज्वेलरी ही खरीदें। ज्वेलर्स सिर्फ 22 कैरेट यानी 91.6 फीसदी और 18 कैरेट यानी 75 फीसदी शुद्धता वाली ज्वेलरी बेचते हैं। 22 कैरेट वाली ज्वैलरी पर 915 हॉलमार्क का चिह्न होता है। वहीं 18 कैरेट की ज्वेलरी का सोना 75 फीसदी शुद्ध होता है।

IMG 20230701 WA0080

IMG 20231026 WA0072

Samastipur Town 01

IMG 20231101 WA0035 01

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150