बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निदेशक ने कॉलेज प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष से किया जवाब-तलब
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/सरायरंजन :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निदेशक (शैक्षणिक) ने केएसआर इंटर कॉलेज सरायरंजन के अध्यक्ष से जवाबतलब किया है। इस संबंध में निदेशक ने कॉलेज के अध्यक्ष को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि शंभू झा एवं अन्य शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के परिवाद में अंकित बिंदुओं की संयुक्त जांच कर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए समिति ने डीईओ को पत्र भेजा था।
उक्त पत्र के आलोक में प्रेषित जांच प्रतिवेदन में यह अंकित किया गया है कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) द्वारा प्रेषित संयुक्त जांच प्रतिवेदन के अनुसार जांच में पाया गया कि 11 अगस्त 2022 को प्रबंध समिति की बैठक की सूचना महाविद्यालय के कर्मियों को नहीं दी गई। यदि किसी कारणवश 10 अगस्त 2022 को बैठक नहीं हो सकी तो पुन: सभी को सूचित करते हुए अगली बैठक रखी जानी चाहिए थी।
शिक्षक, शिक्षकेतर प्रतिनिधि, शिक्षकेतर कर्मियों के बीच से शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों के द्वारा चयन के माध्यम से करना था, जिसकी अनदेखी की गई है। चंद उपस्थित शिक्षक, शिक्षकेतरकर्मी एवं अभिभावक से ही चयन कर प्रबंध समिति का गठन किया गया। अत: पत्र प्राप्ति के 7 दिनों के अंदर उक्त बिंदुओं के संबंध में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। क्यों नहीं आपके द्वारा गठित शासी निकाय एवं प्रबंध समिति को भंग करते हुए नई कमेटी गठित करने की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई की जाय।