‘दीप बनाओ और गुल्लक बनाओ’ प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों को किया गया पुरस्कृत
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- केशवचंद्र ज्ञान निकेतन में दीपावली की पूर्व संध्या पर दीप बनाओ और गुल्लक बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा एक से पांच तक के बच्चों ने भाग लिया। दीप बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम कक्षा पांच की खुशी कुमारी, द्वितीय तृतीय कक्षा के श्रवण कुमार एवं तृतीय पुरस्कार प्राइमरी तीन की जानवी को मिला।
गुल्लक बनाओ प्रतियोगिता में कक्षा पांच की श्रुति कुमारी ने प्रथम, कक्षा पांच के ही विकास कुमार ने द्वितीय एवं कक्षा दो के आयुष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। घरौंदा में बच्चों को अपने ड्रीम हाउस का मिनिएचर सिर्फ कार्बनिक पदार्थ से बनाना था। इसमें प्रथम पुरस्कार दिव्यांशु और उसके ग्रुप ग्रीन हाउस ने प्राप्त किया। द्वितीय पुरस्कार राहुल कुमार और उसकी टीम दाजिल ग्रुप में प्राप्त किया और तृतीय पुरस्कार आलोक कुमार और उसकी टीम डेविल ग्रुप ने किया। रितू, राहुल एवं अमृता द्वारा संचालित कार्यक्रम में सभी विजयी प्रतिभागियों को स्कूल के फाउंडर राम कुमार तिवारी, सचिव रविकांत तिवारी, शिक्षक राहुल एवं शिक्षिका अमृता ने पुरष्कृत किया।