दीपावली और छठ को लेकर समस्तीपुर, जयनगर व सीतामढ़ी के लिए चलेगी पूजा स्पेशल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
दीपावली व छठ को लेकर रेलवे और पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इसका फायदा उत्तर बिहार के लोगों को भी मिलेगा। रेलवे अहमदाबाद से समस्तीपुर, दिल्ली से जयनगर व सीतामढ़ी, साबरमती से दानापुर, डॉ. अम्बेडकर नगर (इंदौर) से पटना व गोमतीनगर से मालतीपाटपुर (भुवनेश्वर) के लिए स्पेशल ट्रेनो चलाएगा।
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 04006 दिल्ली-जयनगर पूजा स्पेशल 09, 12 व 15 नवंबर को दिल्ली से रात 11.05 बजे खुलकर अगले दिन रात 11.45 बजे जयनगर पहुंचेगी। वहीं, वापसी में 04005 जयनगर-दिल्ली स्पेशल 11, 14 व 17 नवंबर को जयनगर से रात 01.30 बजे खुलकर अगले दिन दिल्ली पहुंचेगी।
अहमदाबाद -समस्तीपुर के बीच साप्ताहिक स्पेशल :
09413 अहमदाबाद-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल 09, 16, 23 व 30 नवंबर को अहमदाबाद से दोपहर 03.30 बजे खुलकर पटना होते शनिवार सुबह 4 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वापसी में 09414 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल 11, 18, 25 नवंबर व 02 दिसंबर को समस्तीपुर से सुबह 08.15 बजे खुलेगी।
सीतामढ़ी से तीन दिन चलेगी विशेष ट्रेन :
ट्रेन संख्या 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी अनारक्षित पूजा स्पेशल 11, 14 व 17 नवंबर को नई दिल्ली से रात 00.10 बजे खुलकर उसी दिन 11.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली स्पेशल 12, 15 व 18 नवंबर को सीतामढ़ी से देर रात 02.00 बजे खुलेगी।