समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

दुनिया के सबसे ऊंचे चेनाब पुल बनाने में शामिल इंजीनियर अनिल खंडेलवाल को बनया गया पूर्व मध्य रेल का GM

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

हाजीपुर/समस्तीपुर :- जम्मू के रियासी में बादलों के ऊपर चेनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बनाने वाली टीम में शामिल रहे इंजीनियर अनिल खंडेलवाल को रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेल (ECR) हाजीपुर का नया महाप्रबंधक (जीएम) बनाया है। इस के तहत सोनपुर, समस्तीपुर, दानापुर, धनबाद और पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे डिवीजन आता है जो यूपी, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश तक फैला हुआ है।

हाजीपुर में ईसीआर के जीएम बनने से पहले खंडेलवाल गति शक्ति के प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे। गति शक्ति पीएम नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसके तहत 16 मंत्रालय मिलकर देश की आधारभूत संरचना को मजबूत कर रहे हैं। खंडेलवाल रेलवे की तरफ से गति शक्ति के नोडल अफसर थे।

222 scaled

IMG 20230604 105636 460

भारतीय रेलवे इंजीनियर सेवा (IRSE) के 1987 बैच के अधिकारी खंडेलवाल सिविल इंजीनियर हैं और आईआईटी, रुड़की से एमटेक कर चुके हैं। खंडेलवाल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) प्रोजेक्ट में निर्माण कार्यों के मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी रहे हैं और चेनाब पर रेलवे पुल बनाने में इनका भी योगदान रहा है। रेलवे बोर्ड में ट्रैक मशीन के कार्यकारी निदेशक के तौर पर उन्होंने बेहतरीन काम किया और भारत को ट्रैक मशीन का आयातक से निर्यातक बना दिया। 34 साल लंबी सेवा में खंडेलवाल अलग-अलग रेलवे जोन के साथ ही कई प्रोजेक्ट और रेलवे बोर्ड में काम कर चुके हैं।

IMG 20230728 WA0094 01

खंडेलवाल को अपने अनुभव और हुनर का सही इस्तेमाल करने का मौका तब मिला जब उन्हें पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट गति शक्ति का रेलवे में हेड बनाया गया। 16 मंत्रालयों के संयुक्त प्रोजेक्ट गति शक्ति में रेलवे की तरफ से मुख्य कार्यकारी निदेशक बनने के बाद खंडेलवाल ने योजना बनाने, योजना को पास करने से लेकर योजना पर काम की निगरानी तक का नेतृत्व किया। खंडेलवाल एक खिलाड़ी भी हैं और स्टेट लेवल के बास्केटबॉल प्लेयर रहे हैं। उत्तर रेलवे के वो स्पोर्ट्स अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके नेतृत्व में उत्तर रेलवे ने 2021-22 में कौल गोल्ड कप जीता था।

IMG 20230324 WA0187 01

IMG 20230701 WA0080

IMG 20231026 WA0072

Samastipur Town 01

IMG 20230416 WA0006 01

20201015 075150