647वीं रैंक लाकर विद्यापतिनगर के हामिद बने श्रम प्रवर्तन अधिकारी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- बीपीएससी के रिजल्ट में विद्यापतिनगर प्रखंड के मनियारपुर पंचायत अंतर्गत बभनगामा नयाटोला गांव के रहने वाले हामिद गफूर ने 647 रैंक लाकर श्रम प्रवर्तन अधिकारी बन गये हैं। हामिद पटना में रहकर सेल्फ स्टडी करते हुए सफलता पाई है। उनका कहना है कि माता-पिता व परिवार का सहयोग नहीं मिलता तो बीपीएससी की परीक्षा पास करना आसान नहीं होता। उनकी सफलता पर ग्रामीणों व दोस्तों में हर्ष का माहौल है।