भारत निर्वाचन आयोग के सचिव और प्रधान सचिव दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे समस्तीपुर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव मलय मल्लिक व सचिव संतोष कुमार दुबे का स्वागत गुलदस्ता, पाग व मिथिला पेंटिंग प्रदान कर किया गया। निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 से संबंधित किए गए कार्यों के समीक्षा के सिलसिले में यह दो सदस्यीय भारत निर्वाचन आयोग की टीम समस्तीपुर के तीन दिवसीय दौरे पर है।
मंगलवार को 131- कल्याणपुर विधान सभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी – सह- अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा भारत निर्वाचन आयोग के टीम के द्वारा की गई। बताते चलें कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावा/आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 9 दिसंबर तक है। प्राप्त दावा /आपत्तियों का निष्पादन 26 दिसंबर 2023 को किया जाना है। निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को किया जाना है। समीक्षा के दौरान आयोग के सदस्य किए गए कार्यों से संतुष्ट हुए।
अब बुधवार को आयोग की टीम के द्वारा 134- उजियारपुर के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी – सह- अनुमंडल पदाधिकारी दलसिंहसराय एवं 137- मोहिउद्दीननगर के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी- सह- अनुमंडल पदाधिकारी पटोरी से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, 2024 के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार उपस्थित थे।