समस्तीपुर के DM ने छठ घाटों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए कई निर्देश, अधिक पानी वाले घाट हुए प्रतिबंधित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा बूढ़ी गंडक नदी के किनारे स्थित छठ घाटों पर छठ व्रतियों के लिए प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराए गए सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। इसमें बूढ़ी गंडक नदी के किनारे समस्तीपुर, कल्याणपुर एव वारिसनगर में पड़ने वाले छठ घाट शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान नदी में बनाए गए बैरिकेटिंग के पास एक व्यक्ति को पानी में चलाकर देखा गया की वहां कितना गहरा पानी है। जहां पानी की गहराई ज्यादा पाई गई उसको खतरनाक घाट घोषित करते हुए उस छठ घाट को निषेधित करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया।
निरीक्षण के दौरान निर्मित अभी तक एक चेंजिंग रूम पाया गया। यह चेंजिंग रूम सिंगल लेयर कपड़े का बना हुआ पाया गया। जिला पदाधिकारी के द्वार डबल लेयर कपड़े का चेंजिंग रूम बनाने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया। नदी में बनाए गई बैरिकेटिंग को कैंची के शेप में बनाने निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया। निरीक्षण के दौरान नीम गली घाट पर निजी तौर पर किए जा रहे प्रकाश के प्रबंध, जिसमे लोहे के पाइप को खंभा के तौर पर प्रयोग किया जा रहा था एव इसमें लपेटकर बिजली के तारों को के जाया जा रहा रहा था, जिला पदाधिकारी के द्वारा इसे अविलंब रोकने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति को दिया गया।
साथ ही इसमें लोहे के पाइप की जगह बास के खंभों का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी छठ घाटों पर बिजली संबंधी सभी प्रकार के प्रबंध का निरीक्षण करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति को दिया गया। बिजली के तार हर हाल में 10 फीट ऊंचा रहे, इसका अनुपालन कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति करेंगे। बाय पास रोड से बूढ़ी गंडक नदी की ओर जाने वाले पहुंच पथ में जहां मिट्टी धूलकण ज्यादा है, वहां पानी का छिड़काव कराने निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन को लगातार छठ घाटों का प्रवेक्षण करने का निर्देश दिया गया। वही अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर को ट्रैफिक कंट्रोल के लिए मगरदही घाट गंडक पूल को खाली कराने को निर्देशित किया गया। इसी पूल पर कंट्रोल रूम बनाया जाना है। इसके बाद जिला पदाधिकारी के द्वारा दलसिंहसराय के आईबी घाट का निरीक्षण किया गया। यहां पर जलकुंभी की सफाई कर दी गई है।
छठ घाट भी साफ सुथरा पाया पाया गया। छठ घाट की सफाई प्रबंध को देखकर जिला पदाधिकारी संतुष्ट दिखे। अंत में जिला पदाधिकारी के द्वारा विद्यापति महोत्सव के आयोजन स्थल का निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों को तैयारी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया।