जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली में कक्षा 9वीं एवं 11वीं में नामांकन को पंजीकरण अब 7 नवंबर तक
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली में सत्र 2024-25 में कक्षा 9वीं एवं 11वीं में नामांकन को होने वाली चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी गयी है। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक छात्र अब 7 नवम्बर तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। प्राचार्य टीएन शर्मा ने बताया कि नवोदय विद्यालय में अब वर्ग नवम एवं एकादश में नामांकन चयन परीक्षा के आधार पर होगी।
उन्होंने बताया कि कक्षा 9 में नामांकन के लिए छात्र का समस्तीपुर जिला के किसी भी सरकारी या सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त विद्यालय में सत्र 2023-24 में क्लास 8 में अध्ययनरत होना जरूरी है। इसके साथ ही छात्र की जन्म तिथि 01.05.2009 से 31.07.2011 के बीच होना चाहिए। कक्षा 11 में नामांकन के लिए इच्छुक छात्र को जिले के सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में क्लास 10 में अध्ययनरत होने के साथ उसकी जन्म तिथि 01.06.2007 से 31.07.2009 के बीच होना जरूरी है। दोनो ही कक्षा में नामांकन के लिए चयन परीक्षा 10 फरवरी 2024 को होगी।