गायब हुए दिव्यांशु का शव जिस धान के पुआल के नीचे मिला वहां जांच के लिए पहुंची FSL व श्वान दस्ते की टीम
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- बीते सोमवार को मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के कुरसाहा गांव में गायब हुए 4 वर्षीय दिव्यांशु का शव धान के पुआल के ढेर में मिलने की जांच मुजफ्फरपुर से आई श्वान दस्ता व एफएसएल की टीम ने शुरू कर दी है। इसका नेतृत्व पटोरी डीएसपी रवि शंकर प्रसाद व इंस्पेक्टर अरुण राय कर रहे हैं। अब तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।
डीएसपी का बताना है कि दिव्यांशु के मौत के संबंध में डॉगी स्काॅड की टीम द्वारा जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट अभी गोपनीय रखा गया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। इधर कुरसाहा में दो अन्य बच्चे फिर से गायब हो गये है। जिसके बाद गांव में भय का माहौल है। गायब हुआ बच्चा संजय साहनी का 13 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार और अरुण साहनी का 13 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार है। लगातार बच्चों के गायब होने से लोगों में भय का माहौल है।