समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

छठ महोत्सव में बही भक्ति की बयार, तिवारी बंधु व मोना सिंह के भजनों पर झूमे श्रोता

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पदमाकर सिंह लाला] :- विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत मऊ अखाड़ा घाट में आयोजित मऊ छठ महोत्सव के अंतिम दिन प्रयागराज से आएं नामचीन गायक तिवारी बंधु व पटना की लोक गायिका मोना सिंह ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियों से ऐसा समां बांधा कि लोग झूमने पर विवश हो गए। छठ मैया के गीतों से भक्ति की बयार बहती रहीं। दर्शकों को पूरी रात झूमने को मजबूर किया। कार्यक्रम का उद्घाटन एविसीस केयर फाउंडेशन के संस्थापक हर्षवर्धन मिश्रा ने फीता काटकर किया।

IMG 20231121 WA0013

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में आध्यात्मिक माहौल का निर्माण होता हैं। तत्पश्चात तिवारी बंधु संजीत व मंजीत तिवारी ने हनुमान चालीसा के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके बाद लोकप्रिय गीत हम कथा सुनाते हैं …, सुख त अपना गांव में बा…,छठ गीत जग में माई बिना कोई और सहाई नहीं बा, मोना सिंह ने पटना के हटवा पर, उगहो सूरज देव, केलवा के पात पर, कांच ही कांच के बहंगिया.., की प्रस्तुति दी उसके बाद तो जैसे सुर-संग्राम का ऐसा दौर छिड़ा कि दर्शक रात भर मंत्र मुग्ध होते रहे।

मोना व तिवारी बंधु ने फिल्मी, सूफियाना, पारंपरिक गीतों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर किया। मौके पर मुखिया दिनेश प्रसाद सिंह, सौरभ कुमार मोनू, श्रृजय कुमार गोलू, ऋषभ कुमार,राज चौहान, ब्रजेश कुमार, राहुल झा, केशव कुमार, विक्की झा,राघव झा, कुमार शुभम गोलू, गुलशन कुमार, सुधाकर झा, प्रवीण सिंह, रजनीश झा आदि मौजूद रहें। संचालन पत्रकार पदमाकर सिंह लाला ने किया।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150