समस्तीपुर जिले का 52वां स्थापना दिवस समारोह स्वच्छता मार्च के साथ शुरू, सिर्फ फैंसी क्रिकेट मैच और रंगोली-दीपोत्सव के साथ हो जाएगा समापन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले का 52वां स्थापना दिवस समारोह आज मनाया जा रहा है। जिला स्थापना दिवस की शुरुआत स्वच्छता मार्च से की गई। स्वच्छता मार्च प्रातः 6:30 समाहरणालय से प्रारंभ होकर कर्पूरी बस पड़ाव – ताजपुर रोड – आरएसबी इंटर कॉलेज रोड- काशीपुर चौक – जिला परिषद मोड़ – विकास भवन गेट से होते हुए पटेल मैदान समस्तीपुर में पहुंचकर समाप्त हुई। स्वच्छता मार्च में आगे- आगे स्काउट एवं गाइड के कैडेट बैंड बाजे के धुन के साथ चल रहे थे।
वहीं जिला स्थापना दिवस के अवसर पर फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया गया है। प्रातः 8:30 बजे पैक्स एकादश एवं मुखिया एकादश के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन पटेल मैदान में किया गया है। वहीं दूसरा फैंसी क्रिकेट मैच पूर्वाह्न 9 बजे समस्तीपुर प्रशासन, रेल प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन एकादश और पत्रकार एकादश के बीच रेलवे फील्ड में आयोजित किया गया है।
तीसरा फैंसी क्रिकेट मैच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एकादश और चैंबर ऑफ कॉमर्स एकादश के बीच पटेल मैदान में पूर्वाह्न 10 से आयोजित होगा। चौथा क्रिकेट फैंसी मैच दरभंगा प्रशासन एकादश एवम मधुबनी प्रशासन एकादश के बीच पूर्वाह्न 10:30 बजे रेलवे फील्ड में आयोजित किया जायेगा। अपराह्न 4:00 बजे समाहरणालय, समस्तीपुर में रंगोली कार्यक्रम का आयोजन आईसीडीए की ओर से किया जायेगा। संध्या 4:30 बजे समाहरणालय समस्तीपुर परिसर की सजावट दीप एवं कैंडल से किया जायेगा।
वहीं दूसरी ओर हर वर्ष की तरह इस वर्ष पटेल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जा रहा है। जिले वाासियों का बताना है की जिला स्थापना दिवस को लेकर बस खानापूर्ति की गई है। सुबह स्वच्छता मार्च में भी जिले के बड़े अधिकारी नदारद दिखे। लोगों ने बताया कि हर वर्ष जिला स्थापना दिवस में मिनी-मैराथन, साइकिल रेस, 100-200 मीटर दौड़, पटेल मैदान में विभिन्न विभागों के स्टॉल समेत अन्य खेल प्रतियोगिता व गायन-नृत्य समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन इस वर्ष फीके तरीके से जिला स्थापन दिवस को मनाया जा रहा है।
यहां देखें कार्यक्रम की लिस्ट :
देखें वीडियो…