Samastipur

यादगार पलों को संजोए विद्यापति राजकीय महोत्सव का हुआ समापन, अंतिम दिन स्कूली बच्चों ने बिखेरा जलवा

IMG 20231027 WA0021IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पदमाकर सिंह लाला] :- विद्यापतिनगर। भक्त व भगवान की नगरी विद्यापतिधाम में आयोजित तीन दिवसीय विद्यापति राजकीय महोत्सव का समापन विद्यालीय बच्चों के लाजवाब प्रतिभा प्रर्दशन सहित कई यादगार पलों को समेटे सोमवार को संपन्न हुआ। एसडीओ प्रियंका कुमारी ने महोत्सव में अपनी प्रतिभा प्रर्दशन कर अव्वल रहे बच्चों को पुरस्कृत करते कहा कि स्थानीय लोगों के अविस्मरणीय सहयोग से महोत्सव यादगार रहा।

इसके लिए एसडीओ ने विद्यापति परिषद व जनप्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यापति राजकीय महोत्सव के अंतिम दिन समापन समारोह स्कूली बच्चों के नाम रहा। बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने हुनर व ज्ञान का डंका पीट न सिर्फ जलवा बिखेरा। बल्कि अपनी प्रतिभा प्रर्दशन से भविष्य के सपने को उजागर कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालीय बच्चों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल हो उत्कृष्ट प्रतिभा प्रर्दशन किया।

तत्पश्चात प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को एसडीओ प्रियंका कुमारी, बीडीओ महताब अंसारी, बीईओ शबनम कुमारी, थानाध्यक्ष फिरोज आलम, जदयू प्रदेश सचिव धीरेन्द्र कुमार सिंह, शिक्षाविद भूपेन्द्र नारायण सिंह, विद्यापति परिषद अध्यक्ष गणेश गिरि कवि आदि ने पारितोषिक वितरण कर उनका हौसला अफजाई किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीओ प्रियंका कुमारी ने किया।

विभिन्न संवर्ग की प्रतियोगिताओं के दरम्यान रंगोली प्रतियोगिता में छात्रा कोलम कुमारी को प्रथम,अर्पिता रानी को दूसरा व मौसम कुमारी व गौड़ी कुमारी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में मेधा झा को प्रथम, सोनाक्षी भारद्वाज को दूसरा और सुहाना कुमारी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। एकल नृत्य में रूही कुमारी, मनीषा कुमारी,आंचल कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर छात्र अमन कुमार, द्वितीय स्थान पर छात्रा मेघा कुमारी, तीसरे स्थान पर छात्र आर्यन कुमार गिरि ने प्राप्त किया। समूह गायन में ज्योति,सौम्या,संजना ने खिताब जीता। क्विज प्रतियोगिता में शिखा राज, मीठी कुमारी, सुप्रिया कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रही।

वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विद्यालयों के बच्चों ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति के दौरान उपस्थित जनसमूह का मन मोह उन्हें तालियों से इस्तकबाल करने पर मजबूर कर दिया। बच्चों ने अपनी प्रस्तुति स्वर्ग से सुंदर मिथिला धाम से मिथिलांचल की महिमा का बखान करते हुए धार्मिक भाव को रेखांकित कर श्रोता दर्शक को यादगार पल प्रतिबिंबित किया। समापन समारोह में स्कूली बच्चों ने अपने मेधा का परचम लहराकर दर्शकों का दिल जीता। बच्चों के बीच रंगोली, क्विज, भाषण, एकल नृत्य, एकल गायन, समूह गायन व निबंध का प्रतियोगिता कराया गया।

निर्णायक मंडल में नोडल पदाधिकारी शबनम कुमारी, शिक्षक सुनील कुमार सिंह, अमित भूषण, कुमार रंजन आदि उपस्थित थे। माैके पर एसडीओ प्रियंका कुमारी, बीडीओ महताब अंसारी , बीईओ शबनम कुमारी, थानाध्यक्ष फिरोज आलम,जदयू प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह,विद्यापति परिषद के अध्यक्ष गणेश गिरि कवि,चतुरानंद गिरि, कैलाश पासवान,पूजा सूत्रधर, नैना वैष्णवी आदि मौजूद रहीं।

एसडीओ प्रियंका कुमारी ने कहा कि भक्त व भगवान की नगरी विद्यापतिधाम में तीन दिनों तक भक्ति,आध्यात्म, साहित्य और संस्कृति का संगम हुआ था। महोत्सव के आयोजन हजारों लोगों के आकर्षण का केंद्र बनीं रहीं। बताते चलें कि महोत्सव के पहले दिन नामचीन गजल गायक कुमार सत्यम, मैथिली लोक गायिका जूली झा व आलिशा चौधरी ने अपनी सुरलहरियों से श्रोताओं का जबरदस्त समर्थन प्राप्त कर महोत्सव के आगाज को गुलजार बना दिया।

दूसरे दिन रविवार को आयोजित कवि सम्मेलन भी चर्चाओं में शामिल रहा। इसी दिन पार्श्व गायक हिमांशु यादव, भवानी शेखर, कुमारी सुप्रिया, सतेन्द्र संगीत व सुरंजन राजवीर ने महोत्सव में शामिल हो समां बांध श्रोता दर्शक के अंतर्मन को झंकृत कर खूब वाहवाही बटोरी। वहीं समापन समारोह में विद्यालयीय बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को भाव विभोर कर प्रशंसा पाई।

Avinash Roy

Recent Posts

जमीनी विवाद में चाचा-भतीजा के बीच हिंसक झड़प, दोनों पक्षों से महिला समेत चार घायल

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के भरपूरा जयराम…

14 minutes ago

विशनपुर चौक पर शराब के नशे में हंगामा कर रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर चौक…

2 hours ago

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया पाॅकेटमार, यात्री की जेब से पर्स चुराकर भागने की कर रहा था कोशिश

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को…

2 hours ago

शाहपुरपटोरी, मोहिउद्दीननगर व विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन की आय में 9 करोड़ से अधिक का गबन, ऐसे दिया घोटाले को अंजाम

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  राजकीय रेल थाना बछवाड़ा के अधीन शाहपुर पटोरी,…

6 hours ago

बिहार में तीसरी अमृत भारत ट्रेन का रैक पहुंचा, समस्तीपुर मंडल के इस रूट पर चलाने की है तैयारी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बिहार को तीसरी और समस्तीपुर मंडल को दूसरी…

6 hours ago

बिहार के 5 जिलों समेत देश के 244 इलाकों में कल मॉक ड्रिल, युद्ध के दौरान बचाव के तरीके बताए जाएंगे

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से तनाव के बीच कल देश के 244 इलाकों में…

7 hours ago