BPSC शिक्षक अभ्यर्थियों ने परीक्षा बाद ट्रेनों में जमाया कब्जा, रिजर्वेशन वालों को भी नहीं मिली जगह; RPF व GRP ने बलपूर्वक खाली कराया AC बोगी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- बीपीएससी शिक्षक अभ्यर्थी परीक्षा समाप्ति बाद सैकड़ों की संख्या में समस्तीपुर जंक्शन पहुंच गए। शाम पांच बजे के बाद जो भी ट्रेन आई उन पर कब्जा लिया। एसी-स्लीपर में भी जनरल की तरह भीड़ दिखाई दी। रिजर्वेशन वाले लोगों को भी बोगी में घुसने की जगह नहीं मिल रही थी। इस दौरान जंक्शन पर घंटों मची रही अफरातफरी। इसको लेकर आरपीएफ और जीआरपी मुस्तैदी से तैनात रहे। सभी अपने-अपने घर निकलने के लिये परेशान रहे।
वहीं दूसरी ओर मधुबनी-दरभंगा से समस्तीपुर की तरफ आने वाला पहला ट्रेन गंगासागर का भी वही हाल दिखा। हालांकि दरभंगा से ट्रेन खुलने के बाद एसी बोगी में रिजर्वेशन कराए यात्रियों द्वारा शिकायत के बाद आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने समस्तीपुर जंक्शन पर एसी बोगी को बल पूर्व खाली कराया। हालांकि स्लीपर बोगी में खड़े होने तक की जगह नहीं दिखी।