Samastipur

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा; आज की परीक्षा निर्धारित समय से ही होगी, अभ्यर्थियों से पटा रहा समस्तीपुर जंक्शन

IMG 20231027 WA0021IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वितीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा का आयोजन शनिवार को पूर्व निर्धारित समय से दोपहर 12:00 से 2:30 बजे तक करेगा। सचिव सह परीक्षा नियंत्रक रविभूषण ने बताया कि शुक्रवार की परीक्षा का समय विशेष परिस्थिति के कारण बढ़ाया गया था। नौ, 10, 14 व 15 दिसंबर को परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय दोपहर 12:00 से 2:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पहले (सुबह 11:00 बजे) तक ही अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी। किसी अभ्यर्थी को केंद्र में सुबह 11:00 बजे के बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। आयोग अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि कई ट्रेनें लेट होने की सूचना अभ्यर्थियों ने विविध माध्यम से आयोग को दी थी।

जिस कारण शुक्रवार की सुबह परीक्षा के समय में बदलाव का निर्णय लिया गया। परीक्षा दोपहर 12 से 2:30 बजे तक होनी थी, लेकिन इसे 2:30 बजे से प्रारंभ किया गया। अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल नंबर पर भी मैसेज भेजकर इसकी जानकारी दी गई थी।

परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू :

परीक्षा को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी है। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर अत्यधिक भीड़ इकट्ठा होने के कारण सामान्य विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की आशंका को लेकर निषेधाज्ञा लागू की है।

परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों से पटा रहा स्‍टेशन :

इधर परीक्षा को लेकर समस्तीपुर जंक्शन पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ रही। अभ्यर्थियों से पूरा स्टेशन पट गया। जिसकाे जहां जगह मिली, वहीं प्लास्टिक या चादर बिछाकर सो गए। कुछ लोग सोने की बदले पूरी रात पढ़ाई करते रहे। जंक्शन पर सारा रिटायरिंग रात करीब दस बजे फुल हो गया। उसके बाद भी लोग कमरे के लिए इधर-उधर भटकते रहे। कुछ लोग स्टेशन के आसपास के होटलों में जाकर ठहर गए।

रिटायरिंग फुल होने से कई महिलाएं स्टेशन पर ही सोना मुनासिब समझे। जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया से लेकर वेटिंग रूम के अलावा सभी जगहों पर अभ्यर्थियों से पटा रहा। बिहार के अलावा, यूपी, दिल्ली आदि राज्यों के अभ्यर्थी आए हुए हैं। आरपीएफ, जीआरपी द्वारा मुस्तैदी से गश्त किया। सबसे अधिक परेशानी ट्रेनों के आवागमन को लेकर यात्रियों को हुई।

Avinash Roy

Recent Posts

Darbhanga AIIMS का डीपीआर अगले दो महीने में होगा तैयार, बाढ़ से बचाव के लिए बनेगा रिंग बांध

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बिहार के दरभंगा में बनने वाले अखिल भारतीय…

2 hours ago

पूसा का स्लूइस गेट कमजोर, आयीं दरारें, जलस्तर की बढ़ोतरी होने पर उसके दबाब को सहन करना होगा मुश्किल

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/पूसा :- मानसून के जल्द आगमन की सूचना…

3 hours ago

बिहार: लौंडा पार्टी ने शादी के मंडप से ही दूल्हे को किया किडनैप, दुल्हन के साथ मारपीट

बिहार के गोपालगंज जिले में एक शादी समारोह के दौरान सनसनीखेज घटना सामने आई है.…

7 hours ago

बिहार की नौकरियों में 100% डोमिसाइल नीति लागू करने का तेजस्वी यादव ने किया वादा

बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए अब बिहार में डोमिसाइल का मुद्दा जोर पकड़ने लगा…

9 hours ago