BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा में समस्तीपुर से दूसरे शहर परीक्षा देने गये अभ्यर्थियों को करना पड़ा काफी कठिनाइयों का सामना
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- बीपीएससी शिक्षक बहाली की दूसरे चरण में हुई प्रतियोगिता परीक्षा में समस्तीपुर जिले से दरभंगा, मधुबनी समेत अन्य शहरों में शामिल होने गये अभ्यर्थियों को कई तरह की परेशानी उठानी पड़ी। परीक्षा केंद्र वाले शहर में तमाम रेस्ट हाउस व आवासीय होटल पहले से फूल हो चुके थे। जिससे उन्हें सड़क के किनारे जहां तहां दूकान के शेड में, मंदिर में, रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म पर, मॉल के बाहर बैठ कर रात काटनी पड़ी। जिन्हें कहीं भी जगह नहीं मिली वे इधर से उधर घूम कर रात गुजार लिए।
चार बजे सुबह से ही सार्वजनिक शौचालयों पर उनकी भीड़ लगनी शुरू हो गई जो साथ बजे सुबह तक सामान्य हुई। परेशान अभ्यर्थियों ने बताया कि एक तो वे यात्रा से थके हैं ऊपर से रात में भी आराम नहीं मिला। परीक्षा समाप्ति के बाद सभी घर लौटने के लिए स्टेशन पहुंचे। जिससे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भीड़ लगी हुई थी। ट्रेन में भी जगह पाने के लिए सभी को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जैसे तैसे सभी ट्रेन में सवार हो घरों के लिये रवाना हुए।