BPSC से शिक्षक बने UP के दर्जनों अभ्यर्थी देने लगे इस्तीफा, बताई यह वजह…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
BPSC द्वारा हाल ही में नियुक्त गए शिक्षकों द्वारा इस्तीफा देने की सिलसिला शुरू हो चुका है। बिहार में बड़ी संख्या में यूपी के रहने वाले शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है। पोस्टिंग के कुछ दिनों बाद से ही इन नवनियुक्त शिक्षकों का इस्तीफा शुरू हो गया है। बात अगर संख्या की करें तो समस्तीपुर जिला में अब तक 30 शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है तो वहीं मुजफ्फरपुर में 17 शिक्षकों का इस्तीफा विभाग को मिला है। बेगूसराय में भी 4 शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है, वहीं मधुबनी में 1 शिक्षक ने इस्तीफा दिया है।
यूपी के शिक्षकों ने इस्तीफा देने का कारण केंद्रीय विद्यालय और दूसरी नौकरी लगने का बताया है। शिक्षकों के इस्तीफे के कारण बड़े पैमाने पर फिर से स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली होने लगे हैं। ग्रामीण और सुदूर इलाकों में पोस्टिंग भी इस्तीफे का कारण बताया जा रहा है।
माना जा रहा है कि आगे और भी शिक्षकों का इस्तीफा हो सकता है इसकी संभावना है। इसको लेकर संबंधित जिलों के डीईओ ने शिक्षा विभाग को पत्र भेजना शुरू कर दिया है। मालूम हो कि बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा को पास कर काफी संख्या में यूपी के रहन वाले लोग भी बिहार में शिक्षक बने थे लेकिन इस्तीफों के कारण फिर से कई स्कूलों में टीचर की कमी का मसला ज्यों का त्यों बना रह जाएगा।