समस्तीपुर: शादी के लिए पहुंचे दूल्हे और लड़की के चाचा को मारपीट कर किया जख्मी, दूल्हे के गाड़ी को भी किया क्षतिग्रस्त
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनीपुर महेशपट्टी गांव में दरवाजा लगने के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने दूल्हे के वाहन पर हमला कर दिया। इस दौरान हथियारबंद बदमाशों ने दूल्हे के साथ मारपीट भी किया और उसके गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
लड़की के चाचा पर भी हमला
बीच-बचाव के लिए पहुंचे लड़की के दो चाचा को भी मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। हालांकि घटना के पीछे के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है।
घटना के संबंध में जख्मी का बताना है कि बारात भगवानपुर देसुआ से लखनीपुर महेशपट्टी गांव के मदन राय के घर पहुंची थी। तभी रामपुर के कुछ हथियारबंद बदमाश अचानक दूल्हे के गाड़ी पर हमला कर उसके साथ मारपीट किया और उसके गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। दूल्हे के साथ मारपीट होता देख लड़की के चाचा बीच-बचाव करने पहुंचे तभी बदमाशों ने उनको भी रॉड और डंडे से मार कर जख्मी कर दिया।
वारदात के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफशिश में जुट गई है।
वीडियो :