समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

टिकट विवाद को लेकर उजियारपुर में मिथिला एक्सप्रेस से TTE ने मजदूर को दिया धक्का, हुआ गंभीर रूप से जख्मी; परिजनों ने लगाया बड़ा आरोप

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

समस्तीपुर :- समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड पर उजियारपुर स्टेशन के पास मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन में टीटीई के धक्का देने से एक यात्री गिरकर ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसके कारण उक्त यात्री का एक पैर कट गया। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा उजियारपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। लेकिन वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल से भी इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया।जख्मी यात्री की पहचान बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना अंतर्गत भटहर टिकुलिया पंचायत निवासी महेश प्रसाद कुशवाहा के 48 वर्षीय पुत्र नवल प्रसाद के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में यात्री के परिजन शशी भूषण की मानें तो घटना मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन की है। उन्होंने बताया कि वे लोग सुगौली के है। उनलोगों को केरल जाना था। जनरल टिकट कटा कर स्लीपर कोच में चढ़े थे। उजियारपुर स्टेशन के पास टीटीई आकर उन्हें ट्रेन से उतरने को कहा, नहीं तो जुर्माना के रूप में 500 रूपये की मांग की। परिजन का बताना है की रुपए नहीं देने के बाद टीटीई के द्वारा नवल किशोर को धक्का दे दिया गया। जिसके कारण वह ट्रेन से गिरकर जख्मी हो गया और उसका पैर कट गया।

IMG 20231027 WA0021

इससे मजदूर का पैर ट्रेन के चपेट में आकर कटने से वह जख्मी हो गया। बाद में आरपीएफ के जवान ने मजदूर को उजियारपुर पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। लेकिन जख्मी युवक की स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. एआर श्रीवास्तव ने भी पटना रेफर कर दिया।

IMG 20231130 WA0066IMG 20230604 105636 460

घटना रविवार को लगभग 3-4 बजे के आसपास की बतायी गयी है। ट्रेन संख्या 13022 मिथिला एक्सप्रेस रक्सौल से हावड़ा जा रही थी। जख्मी युवक अन्य परिजनों के साथ मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर पश्चिम बंगाल जा रहे थे। जेनरल कोच में भीड़ के कारण साधारण डिब्बे की जगह स्लीपर कोच में चढ़ गए। इसके बाद ट्रेन में सवार टीटीई ने उजियारपुर स्टेशन पर स्लीपर कोच से उतरकर साधारण कोच में जाने को कहा। जिस पर मजदूर ने किसी जंक्शन पर कोंच बदल लेने की बात कहा।

IMG 20231110 WA0063 01

लेकिन टीटीई नहीं माना और उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। जिससे वह ट्रेन के नीचे गिर गया। इसमें उसका एक पैर पुरी तरह जख्मी हो गया। वहीं स्थानीय आरपीएफ कॉन्स्टेबल का बताना है कि, घायल व्यक्ति उजियारपुर स्टेशन पर खड़ा था और जैसे ही ट्रेन चलने लगी उक्त युवक ट्रेन में चढ़ने लगा। उसी दौरान घायल व्यक्ति का हाथ कोच के पायदान से छूट गया और वह नीचे आ गया। जिसमें वह घायल हो गया।

IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230728 WA0094 01IMG 20230701 WA0080IMG 20231101 WA0035 01Samastipur Town 01IMG 20230818 WA0018 02