समस्तीपुर :- समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड पर उजियारपुर स्टेशन के पास मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन में टीटीई के धक्का देने से एक यात्री गिरकर ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसके कारण उक्त यात्री का एक पैर कट गया। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा उजियारपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। लेकिन वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल से भी इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया।जख्मी यात्री की पहचान बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना अंतर्गत भटहर टिकुलिया पंचायत निवासी महेश प्रसाद कुशवाहा के 48 वर्षीय पुत्र नवल प्रसाद के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में यात्री के परिजन शशी भूषण की मानें तो घटना मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन की है। उन्होंने बताया कि वे लोग सुगौली के है। उनलोगों को केरल जाना था। जनरल टिकट कटा कर स्लीपर कोच में चढ़े थे। उजियारपुर स्टेशन के पास टीटीई आकर उन्हें ट्रेन से उतरने को कहा, नहीं तो जुर्माना के रूप में 500 रूपये की मांग की। परिजन का बताना है की रुपए नहीं देने के बाद टीटीई के द्वारा नवल किशोर को धक्का दे दिया गया। जिसके कारण वह ट्रेन से गिरकर जख्मी हो गया और उसका पैर कट गया।
इससे मजदूर का पैर ट्रेन के चपेट में आकर कटने से वह जख्मी हो गया। बाद में आरपीएफ के जवान ने मजदूर को उजियारपुर पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। लेकिन जख्मी युवक की स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. एआर श्रीवास्तव ने भी पटना रेफर कर दिया।
घटना रविवार को लगभग 3-4 बजे के आसपास की बतायी गयी है। ट्रेन संख्या 13022 मिथिला एक्सप्रेस रक्सौल से हावड़ा जा रही थी। जख्मी युवक अन्य परिजनों के साथ मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर पश्चिम बंगाल जा रहे थे। जेनरल कोच में भीड़ के कारण साधारण डिब्बे की जगह स्लीपर कोच में चढ़ गए। इसके बाद ट्रेन में सवार टीटीई ने उजियारपुर स्टेशन पर स्लीपर कोच से उतरकर साधारण कोच में जाने को कहा। जिस पर मजदूर ने किसी जंक्शन पर कोंच बदल लेने की बात कहा।
लेकिन टीटीई नहीं माना और उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। जिससे वह ट्रेन के नीचे गिर गया। इसमें उसका एक पैर पुरी तरह जख्मी हो गया। वहीं स्थानीय आरपीएफ कॉन्स्टेबल का बताना है कि, घायल व्यक्ति उजियारपुर स्टेशन पर खड़ा था और जैसे ही ट्रेन चलने लगी उक्त युवक ट्रेन में चढ़ने लगा। उसी दौरान घायल व्यक्ति का हाथ कोच के पायदान से छूट गया और वह नीचे आ गया। जिसमें वह घायल हो गया।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोहनपुर :- एक ऐसे प्रेम प्रसंग का मामला…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पहलगाम में हुए आतंकियों के क्रूर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर विधानसभा के अंतर्गत स्थित सिंघियाखुर्द…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : सीआईडी के डीआईजी जयंत कांत गुरुवार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी व…