प्रेमी के घर पहुंची समस्तीपुर की रहने वाली प्रेमिका, लोगों ने बीच सड़क पर करा दी शादी; मौके पर पहुंची पुलिस
‘ये इश्क नहीं आसान बस इतना समझ लीजिए, एक आग का दरिया है और डूब कर जाना है… ‘ प्रेम की कई कहानी को अंजाम तक पहुंचते आपने देखा होगा लेकिन वैशाली के सहदेई में जो हुआ, वह कम ही देखने को मिलता है. दरअसल, प्रेमी की तलाश में प्रेमिका समस्तीपुर से पहले तो उसके घर पहुंची और जब परिवारवालों ने इसका विरोध किया तो बीच सड़क हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए. लोगों ने दोनों की बीच सड़क शादी करा दी.
जानकारी के मुताबिक, वैशाली के सहदेई बुजुर्ग ओपी के दुबहा चौक के पास देर शाम उस समय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा गई और हंगामा शुरू हो गया जब प्रेमी ने बीच सड़क पर ही प्रेमिका के मांग में सिंदूर भर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची सहदेई बुजुर्ग ओपी पुलिस प्रेमी जोड़े को थाने ले आई. जानकारी के अनुसार लड़की नाबालिग बताई जा रही है.
घटना को लेकर बताया गया कि ओपी क्षेत्र के दुबहा गांव निवासी सुरेश राम के पुत्र संतोष कुमार की प्रेमिका समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बघरा डुमरी से अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और हंगामा शुरू कर दिया. बताया गया कि दोनों के बीच चार वर्षों से प्रेम चल रहा था और दोनों की शादी भी आपस में तय हो चुकी थी, लेकिन इसी बीच लड़की अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और हंगामा करते हुए उस पर शादी करने का दबाब बनाया.
लड़के ने बीच सड़क लड़की के मांग में भरा सिंदूर
इसके बाद लड़के ने बीच सड़क पर ही लड़की के मांग में सिंदूर भर दिया. घटना के बाद गुस्साये लड़के के परिजनों ने लड़की को घर ले जाने से इनकार कर दिया. हालांकि भीड़ के बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सहदेई ओपी पर ले आई.
प्रेमी संतोष कुमार ने बताया, ‘हम दोनों के बीच रिश्ता हुआ लेकिन फिर घरवाले मुकर गए. तभी हम दोनों ने मिलकर शादी का फैसला किया.’
प्रेमिका ने कहा, ‘चार साल से मेरी मां बात करा रही थी. फिर अचानक कहने लगी कि शादी नहीं करेंगे. मुझे मां का फैसला मंजूर नहीं था. हम दोनों को प्यार हो गया था. मैं आज ही संतोष कुमार के घर पहुंची और मर्जी से शादी कर ली.’
लड़की की मां उर्मिला देवी ने बताया, ‘मेरी बेटी ने आज 3 बजे दिन में शादी कर ली. मुझे इस शादी से कोई ऐतराज नहीं. मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी और दामाद खुश रहें.’