प्रो. कुशेश्वर यादव बनाये गये समस्तीपुर काॅलेज के नये प्रधानाचार्य
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने कई प्रधानाचार्यों का तबादला इधर से उधर किया है और कई नये शिक्षकों को भी प्रधानाचार्य के ताज से सुशोभित किया गया है। इसी क्रम में समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर का नया प्रधानाचार्य प्रो. कुशेश्वर यादव को बनाया गया है। प्रो. कुशेश्वर यादव लब्ध प्रतिष्ठित विद्वान शिक्षकों की सूची में शुमार हैं। वो अब अपने अनुभव से महाविद्यालय को आगे बढ़ाएंगे और समस्तीपुर महाविद्यालय के विकास में नयी गाथा लिखेंगे।
छात्र नेता मुलायम सिंह यादव ने कहा निश्चित ही हमलोगों को पूरा भरोसा है कि प्रो. यादव का कार्यकाल इस महाविद्यालय के लिये स्वर्णिम काल साबित होगा। हमलोगों को यकीन ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि प्रो. यादव के प्रधानाचार्य का काल समस्तीपुर महाविद्यालय के लिये नजीर साबित होगा। मौके पर सुमित कुमार, संजय यादव, आशीष कुमार, शशि कुमार, जयंत कुमार, नानू कुमार, विजय कुमार, राजू सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।