दलसिंहसराय SDPO ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सर्राफा व्यवसायियों के साथ की बैठक, मांगे गए सुझाव
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय थाना परिसर में शनिवार को एसडीपीओ मो. नजीब अनवर के नेतृत्व में शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सर्राफा व्यवसायियों के साथ विशेष बैठक आयोजित हुई। बैठक का संचालन करते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने लगातार बढ़ती ठंढ व कुहासा में व्यवसायियों को सतर्क रहने की बात कही। जिस पर उपस्थित व्यवसायियों ने अपनी-अपनी बात अधिकारियों के सामने रखा।
वहीं एसडीपीओ मो. नजीब अनवर ने सर्राफा व्यवसायियों से सुरक्षा को लेकर सुझाव मांगे। साथ ही सभी व्यवसायियों से दुकान में सीसीटीवी लगाने, अलार्म लगाने, संदेहास्पद व्यक्ति को देखने या होने पर अविलम्ब स्थानीय थाना को सूचित करने, सभी ग्राहकों से खरीद-बिक्री के दौरान पहचान पत्र व उनका मोबाइल नंबर लेने सहित, अपने-अपने दूकान में स्टॉफ को पूरी जांच पड़ताल के बाद रखने व उसका चालु मोबाईल नंबर के साथ उसका आधार कार्ड लेने, ग्रामीण क्षेत्रों के स्वर्ण व्यवसायियों को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक दुकान संचालित करने, दुकानों में लॉकर की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया।
वहीं व्यवसायियों ने पैदल पुलिस गश्त बढ़ाने, जगह-जगह पुलिस बल की प्रतिनयुक्त करने, शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा को ठीक करवाने की मांग किया। इधर बैठक के बाद एसडीपीओ ने पुलिस अधिकारियों, टीम हॉक्स के जवानों सहित व्यवसायियों के साथ पैदल गश्ती करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बैठक में स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सोनी, वार्ड पार्षद सुशील कुमार सुरेका, सुनील कुमार बमबम, हरिओम प्रसाद, विनोद कुमार प्रसाद, गोपाल कुमार ठाकुर, सुनील सोनी, अमन सोनी, संजीव ठाकुर सहित अन्य सर्राफा व्यवसायी उपस्थित थे।