समस्तीपुर/पटोरी :- समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर धमौन गांव में आपसी विवाद में किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है। मृतक की पहचान चांदपुर धमौन निवासी स्व. बनवारी राय के पुत्र हरेन्द्र राय (45 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार देर शाम हाजीपुर-बछवाड़ा मुख्य मार्ग को बुलगानीन चौक धमौन के समीप शव रखकर जाम कर दिया।
इस दौरान लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की। हत्या व सड़क जाम की सूचना मिलते ही पटोरी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा व अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बात की। जानकारी के अनुसार, चांदपुर धमौन में मंगलवार रात लगभग 9 बजे हरेंद्र राय व उनके पड़ोसी लखन साह के बीच आपसी विवाद में बहस के बाद मारपीट हो गई।
इसमें हरेंद्र राय गंभीर रूप से जख्मी हो गए। परिवार के लोग हरेंद्र को इलाज के लिए समीप के महनार स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। वहां से गंभीर अवस्था में पीएमसीएच भेज दिया गया। बुधवार दोपहर इलाज के दौरान पीएमसीएच में हरेन्द्र की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को धमौन लाने पर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। लोगों ने पुलिस का भी विरोध किया। थानाध्यक्ष पीके मिश्रा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद आरोपित व उसके परिवार के लोग घर छोड़कर फरार हैं।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- वारिसनगर थाना क्षेत्र के एक गांव…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े सीएम नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर बिहार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…
अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र में 13 दिसंबर को बीपीएससी 70वीं…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) की बैठक में शिक्षकों…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बाल मनोविज्ञान एवं समावेशी शिक्षा को…