समस्तीपुर मेडिकल कॉलेज में खरमास बाद 15 जनवरी से OPD शुरू होने की संभावना, डॉक्टरों की बनायी जा रही सूची
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के नरघोघी स्थित श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज में शीघ्र ही स्वास्थ्य सुविधा के शुरू होने की संभावना है। नए मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधा शुरू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक विभाग मशक्क्त में जुटा हुआ है। लगभग हर दिन जिला मुख्यालय से लेकर पटना तक के अधिकारियों की टीम लगातार मेडिकल कॉलेज में निर्माण कार्य का जायजा ले रही है। इससे सब कुछ ठीक रहा तो आगामी नए वर्ष में 15 जनवरी से मेडिकल कॉलेज में ओपीडी की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवा शुरु करने की दिशा में भी स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरु कर दी है। ताकि खरमास खत्म होते ही ओपीडी सेवा चालू कर दिया जाए। जिससे जिले के मरीजों को ओपीडी की सुविधा दिया जा सके। इसको लेकर ओपीडी की सेवा शुरु करने की दिशा में तेजी से कार्य भी किया जा रहा है। समस्तीपुर सीएस डॉ. एसके चौधरी ने बताया कि नए वर्ष में ओपीडी के सेवा शुरु होने की संभावना है। फिलहाल कोई तिथि निर्धारित नहीं की गयी है। जनवरी के तीसरे या चौथे सप्ताह में ओपीडी को शुरु कराने की दिशा में कार्रवाई चल रही है। मुख्यालय स्तर से तिथि निर्धारित होने के साथ ही लोगों को भी इसकी जानकारी दे दी जाएगी।
डॉक्टरों की बनायी जा रही है सूची :
श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज में ओपीडी शुरु करने को लेकर अब डॉक्टरों की भी सूची तैयार की जा रही है। फिलहाल जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टरों की सूची का आंकलन करते हुए नामों का चयन किया जा रहा है। ताकि जरुरत पड़ने पर उक्त चिकित्सकों का नाम ड्यूटी रोस्टर में डाला जा सके। इसमें सदर अस्पताल के अलावे अनुमंडलीय, सीएचसी, पीएचसी के डॉक्टरों की भी समीक्षा की जा रही है।
नौ बजे से संचालित होगी ओपीडी :
नए मेडिकल कॉलेज में भी ओपीडी का संचालन प्रत्येक दिन सुबह के नौ बजे से संचालित किया जाएगा। तिथि निर्धारित होने के साथ ही सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक एवं संध्या में तीन बजे से पांच बजे तक ओपीडी संचालित किया जाएगा। बतादें कि सदर अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पतालों में भी ओपीडी का यही शिड्यूल निर्धारित है।