Samastipur

मुक्तापुर से कर्पूरीग्राम तक बाइपास रेलवे लाइन का होगा निर्माण, गुड्स ट्रेनों के समय की होगी काफी बचत

IMG 20231027 WA0021IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर :- रेलवे द्वारा एक बड़ी घोषणा की गई है। समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड में मुक्तापुर-किशनपुर स्टेशन के बीच से कर्पूरीग्राम स्टेशन तक बाइपास रेलवे लाइन का निर्माण होगा। इसके लिए रेलवे मुख्यालय ने फाइनल लोकेशन सर्वे कार्य के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। रेलवे मुख्यालय से स्वीकृति मिलने के साथ ही रेलवे के निर्माण विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। नए साल में सर्व का कार्य शुरू होगा। इसे समस्तीपुर बाईपास रेल लाइन का नाम दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे बोर्ड में 15 नवंबर को फाइनल सर्वे लोकेशन कार्य करने की स्वीकृति प्रदान की है। व्यावसायिक दृष्टिकोण से लेकर यात्री ट्रेनो के परिचालन में इससे काफी सुविधा होनी। साथ ही रेलवे मंडल को काफी राजस्व की प्राप्ति भी होगी। इस नए रेलखंड के निर्माण के बाद संबंधित क्षेत्र के लोगो को नए रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही कई नए क्षेत्रों में विकास के नए दरवाजे भी खुलेंगे।

16 किलोमीटर का होगा बाईपास लाइन ;

मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर मुक्तापुर किशनपुर रेल स्टेशन के बीच से कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन तक बाईपास लाइन का निर्माण होना है। इसके लिए तीन वैकल्पिक जगह का सर्वे किया जाएगा। जिसमें किसी एक रेलवे लाइन का फाइनल सर्वे होगा। जिसकी लंबाई 16 से 20 किलोमीटर तक की होगी। इसमें से 16 किलो मीटर वाले रेलवे लाइन पर निर्णय लेने की संभावना है। यूं कहें तो रेलवे बाईपास लाइन के लिए तीन रास्ता खोजा जाना है, जिसमे सुविधाजनक मार्ग को फाइनल किया जाएगा।

इन बातों को रखा जाएगा:

रेलवे की नई बाईपास लाइन के लिए कई बातों पर भी ध्यान दिया जा रहा है। इसमें सघन आबादी से हटकर रेलवे लाइन निकाली जाएगी। साथ ही वैसे रास्ता जिसमें जमीन आसानी से उपलब्ध हो सके और ग्रामीण इलाका के आसपास से होते हुए निकाली जा सके। जिससे गांव के विकास के अलावा रोजगार के अवसर भी मिल सकेंगे। इन बातों के अलावा विभिन्न पुल-पुलिया निर्माण के लिए भी स्थल चिन्हित किया जाएगा। इस नए रेलवे बाईपास लाइन में बूढ़ी गंडक नदी पर रेलवे पुल भी बनाई जाएगी।

दो स्टेशन व दो हाल्ट भी बनेगा:

बताया जाता है कि 16 किलोमीटर रेलवे लाइन के बीच में दो नए स्टेशन व हाल्ट का भी निर्माण किया जा सकता है हालांकि हाल्ट और स्टेशन निर्माण के लिए फिलहाल कोई स्थल का निर्धारण नहीं किया गया है । जो फाइनल सर्वे में चिन्हित किया जाएगा।

समय की होगी काफी बचत:

दरभंगा से समस्तीपुर आने वाली ट्रेनो में वैसे ट्रेन जिसको समस्तीपुर स्टेशन आने की जरूरत नहीं है, तो वैसे ट्रेनों को बाईपास के रास्ते मुजफ्फरपुर की ओर रवाना किया जाएगा। इसमे खासकर गुड्स ट्रेन शामिल होता है। इससे जहां समय की बचत होगी, वहीं इंजन बदलने की भी समस्या नहीं होगी। फिलहाल समस्तीपुर आने के बाद मुजफ्फरपुर की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों का इंजन बदल जाता है। जिसके कारण समस्तीपुर स्टेशन पर लगभग आधे घंटे से अधिक का समय बर्बाद होता है।

गुड्स ट्रेन के उद्देश्य से होगा निर्माण:

रेलवे अधिकारियों की माने तो बाईपास लाइन का मुख्य उद्देश्य गुड्स ट्रेनों को समय से निकाला जा सके। मुख्य स्टेशन पर सवारी ट्रेन के रहने से गुड्स ट्रेनो को निकालने के लिए परेशानी होती है। जिसके कारण वयस्त स्टेशन के आसपास बाईपास लाइन निर्माण किया जाता है। ताकि गुड्स ट्रेन को बाईपास के रास्ते गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया जा सके। बाद में बाईपास लाइन में सवारी गाड़ियों का भी धीरे-धीरे परिचालन शुरू किया जाता है, ताकि उसे क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी रेलवे की सुविधा मिल सके।

बाइट :

‘समस्तीपुर से बाईपास रेलवे लाइन के लिए सर्वे कार्य की स्वीकृति मिली है। मुक्तापुर से किशनपुर स्टेशन के बीच से बाईपास लाइन को कर्पूरीग्राम स्टेशन में जोड़ने की योजना है। जिसके लिए फाइनल सर्वे होना है।’

– वीरेंद्र कुमार, सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर

Avinash Roy

Recent Posts

जमीनी विवाद में चाचा-भतीजा के बीच हिंसक झड़प, दोनों पक्षों से महिला समेत चार घायल

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के भरपूरा जयराम…

51 minutes ago

विशनपुर चौक पर शराब के नशे में हंगामा कर रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर चौक…

2 hours ago

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया पाॅकेटमार, यात्री की जेब से पर्स चुराकर भागने की कर रहा था कोशिश

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को…

2 hours ago

शाहपुरपटोरी, मोहिउद्दीननगर व विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन की आय में 9 करोड़ से अधिक का गबन, ऐसे दिया घोटाले को अंजाम

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  राजकीय रेल थाना बछवाड़ा के अधीन शाहपुर पटोरी,…

6 hours ago

बिहार में तीसरी अमृत भारत ट्रेन का रैक पहुंचा, समस्तीपुर मंडल के इस रूट पर चलाने की है तैयारी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बिहार को तीसरी और समस्तीपुर मंडल को दूसरी…

7 hours ago

बिहार के 5 जिलों समेत देश के 244 इलाकों में कल मॉक ड्रिल, युद्ध के दौरान बचाव के तरीके बताए जाएंगे

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से तनाव के बीच कल देश के 244 इलाकों में…

8 hours ago