पटोरी में बदमाश ने हेडमास्टर को चाकू मार किया जख्मी, शिक्षक-शिक्षिकाओं से रंगदारी मांगने का आरोप
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/पटोरी :- पटोरी प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, जिरात, ताराधमौन के एचएम राजेश कुमार ठाकुर को रंगदारी नहीं देने पर गांव के ही एक युवक ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया। आरोपित ने स्कूल की शिक्षिका अनिता कुमारी के साथ गाली-गलौच एवं अभद्र व्यवहार भी किया। इस मामले में एचएम ने पटोरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
आवेदन में कहा है कि ताराधमौन निवासी नगीना राय के पुत्र अखिलेश राय उर्फ गोलाई अचानक स्कूल में आया और शिक्षिका अनिता कुमारी के साथ गाली-गलौच के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा। जब एचएम बीच-बचाव करने पहुंचे, तो उसने एचएम को कार्यालय से खींच लिया और कहा कि पिछले 6 माह से एक लाख रुपए रंगदारी मांग रहा हूं। पैसा नहीं दे रहे हो तो अंजाम भुगतना ही पड़ेगा।
इस दौरान गोलाई ने एचएम की डंडा से पिटाई की तथा चाकू से सिर पर दो स्थानों पर प्रहार कर दिया। इससे एचएम गंभीर रूप में जख्मी हो गए। इलाज के लिए उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। एचएम ने कहा है कि गोलाई ने उन्हें जान मारने की नीयत से चाकू मारा था। स्कूल के अन्य शिक्षक एवं ग्रामीणों के प्रयास से उनकी जान बची परंतु चाकू मारने वाला आरोपित जान बचाकर भाग निकला।
एचएम ने बताया कि गोलाई पर पूर्व से भी कई आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद स्कूल के अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं भयभीत हैं।