समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेल मंडल में यात्रियों की सुविधा के लिए नौ स्टेशनों पर कैटरिंग स्टॉल खोलने का निर्णय लिया है। कैटरिंग स्टॉल के लिए ई-ऑक्शन के तहत ही एजेंसी का चयन किया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने प्रक्रिया शुरु कर दी है। इसको लेकर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग से ई-ऑक्सन के लिए आवेदन लिया जा रहा है। एजेंसी के चयन होते ही चयनित स्टेशनों पर कैटरिंग स्टॉल की सुविधा बहाल की जाएगी। इसके तहत नौ स्टेशनों पर कुल 11 कैटरिंग स्टॉल खोलने की स्वीकृति दी गयी है।
रेल मंडल के नौ स्टेशनों पर कैटरिंग स्टॉल नयी व्यवस्था के तहत खोली जाएगी। जिसमें मेहसी स्टेशन, सकरी स्टेशन पर दो-दो कैटरिंग स्टॉल खोला जाएगा। जबकि कमतौल, थलवारा, सलौना, मधुबनी, हसनपुर रोड, राजनगर एवं सीतामढ़ी स्टेशनों पर एक-एक कैटरिंग स्टॉल खोलने का निर्णय लिया जाएगा।
कैटरिंग स्टॉल के लिए ई ऑक्शन के तहत भेजे गए सभी आवेदनों पर चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पांच साल के लिए लाईसेंस निर्गत किया जाएगा। इसमें सबसे अधिक दर देने वाले एजेंसी का ही चयन होगा। इसके अलए ऑक्सन प्रपत्र आईआरईपीएस के वेबसाईट पर भी उपलब्ध कराया गया है। ई ऑक्सन के लिए 26 दिसंबर को अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। आईआरईपीएस के वेबसाईट पर ऑन लाईन आवेदन डाला जाना है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर [अविनाश कुमार राय] :- समस्तीपुर जिला खेल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग…
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को बड़ी सफलता मिली है. बिहार के मोतिहारी से 10 लाख…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समाहरणालय स्थित सभागार में रविवार को…
नई दिल्ली से दरभंगा आ रही बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट में रविवार को बड़ा हादसा…