समस्तीपुर: मां जानकी की धरा मिथिला पहुंची भगवा रंग में रंगी पुश-पुल ट्रेन, राम मंदिर के उद्घाटन से पहले चलाई जा सकती है ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- रेलवे ने माता सीता की धरा से मिथिलावासियों के लिए वंदे भारत की तरह दिखने वाली नई रंगों में और उसी तरह की तकनीक से बनी पुश-पुल अमृत भारत ट्रेन (ट्रेन के आगे और पीछे लगी इंजन से चलने वाली) की सौगात दे रही है। रेलवे ने इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार इस ट्रेन को पीएम मोदी के द्वारा 30 दिसंबर को हरी झंडी दिखाई जा सकती है।
अत्याधुनिक तकनीक से बनी हाईस्पीड से चलने वाली इस पुश-पुल ट्रेन में स्लीपर और जनरल बोगी में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा। इसमें 17 स्लीपर, तीन जनरल और दो एसएलआर कोच दिया गया है। 22 एलएचबी कोच की पुश-पुल ट्रेन की रैक समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर स्टेशन पर पहुंच चुकी है। दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल के लिए इस पुश-पुल ट्रेन को चलाने की योजना बनाई गई है। हालांकि, अभी ट्रेन परिचालन की तिथि और मार्ग को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है।
चेन्नई की रेल फैक्ट्री से चलकर पहुंची ट्रेन :
बता दें कि श्रीराम मंदिर के उद्घाटन से पहले मां जानकी की धरा को अयोध्या से जोड़ने के लिए अमृत भारत ट्रेन चलाई जा रही है। वंदे भारत ट्रेन के दूसरा वर्जन स्लीपर और जनरल कोचों वाली अमृत भारत ट्रेन बनाई गई है। यह कोच चेन्नई की रेल फैक्ट्री से चलने के बाद समस्तीपुर मंडल में आ गई है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राम मंदिर के 22 जनवरी को उद्घाटन से पूर्व यह ट्रेन दरभंगा से चलाए जाने का प्लान बनाया गया है। वहां से सीतामढ़ी, रक्सौल, बगहा-वाल्मीकिनगर होते अयोध्या जाएगी। वहां से रवाना होने के बाद यह ट्रेन नई दिल्ली तक जाएगी। ट्रेन पूर्व मध्य रेल के अलावा उत्तर पूर्वी और उत्तर रेलवे जोन से गुजरेगी। तीनों जोन के महाप्रबंधक, डीआरएम और वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक द्वारा रूट की मानीटरिंग करेंगे।अमृत भारत ट्रेन का इंजन केसरिया रंग का है, जो यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।
पुल व पुश तकनीक से बनी है ट्रेन श्रमिको को ध्यान में रखकर अमृत भारत ट्रेन देश के कामगार और श्रमिकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसमें स्लीपर व जनरल श्रेणी के कोच हैं। पुल व पुश तकनीक पर आधारित यह कोच बनाई गई है। इस पुश-पुल ट्रेन की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इसमें पावरफुल डब्लूएपी 5 इंजन लगा हुआ है। यह ट्रेन सिर्फ 4 मिनट के अंदर ही शून्य से 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
इसका फायदा यह होगा कि कम समय में रेलयात्री लंबी दूरी की यात्रा पूरी कर सकेंगे। इसके साथ ही स्टेशन पर इंजन को बदलना भी नहीं पड़ेगा। आम जनता को राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस व वंदेभारत की तर्ज पर इस ट्रेन का आनंद मिलेगा। अभी इसका किराया तय नहीं किया गया है। रेलवे बोर्ड के आदेश पर जल्द इसका किराया और समय सारणी तय होगा।
बाइट :
समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि रेल मंडल में 22 रैक वाली पुश-पुल ट्रेन आ चुकी है। अभी फिलहाल इस रैक का मेंटनेंस करके इसकी स्टडी की जा रही है। ट्रेन कहां से चलेगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। रेलवे बोर्ड से आदेश मिलते ही नए साल से पहले रेल यात्रियों को ट्रेन की सुविधा मिल सकती है।