कांडों के निष्पादन में समस्तीपुर रेल इंस्पेक्टर पहले नंबर पर, बदमाशों की गिरफ्तारी में तीसरे पायदान पर समस्तीपुर रेल थाना
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- नवंबर महीने में कांडों के निष्पादन में जहां समस्तीपुर रेल इंस्पेक्टर पहले नंबर पर रहे, वहीं बदमाशों की गिरफ्तारी करने में समस्तीपुर रेल थाना तीसरे पायदान पर रही। नवंबर महीने में बेहतर कार्य करने वाले रेल थानाध्यक्षों एवं इंस्पेक्टरों को पुरस्कृत किया गया। रेल एसपी के द्वारा इंस्पेक्टर एवं रेल थानाध्यक्षों के कार्यों समीक्षा के बाद बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारियों की सूची जारी की गयी।
रेल एसपी डॉ कुमार आशीष के द्वारा जारी सूची के अनुसार रेल मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत रेल थाना के थानाध्यक्षों द्वारा कुल116 अभियुक्तों को गिरफतार कर जेल भेजा गया है। वहीं रेल पुलिस निरीक्षकों के द्वारा कुल 24 यूडी कांडों का निष्पादन कराया गया है।
इसमें रेल जिला मुजफ्फरपुर अन्तर्गत कार्यरत 10 थाना एवं सात पीपी अध्यक्षों के कार्यों की समीक्षा की गयी है। इसमें सिवान रेल थानाध्यक्ष के द्वारा सर्वाधिक 22 बदमाशों को गिरफ्तार कर पहले पायदान पर रहा। वहीं मुजफ्फरपुर रेल थानाध्यक्ष द्वारा 20 बदमाशों की गिरफ्तारी कर दूसरे, समस्तीपुर रेल थानाध्यक्ष द्वारा 19 बदमाशों की गिरफ्तारी करने पर तीसरे स्थान पर रहे। जबकि हाजीपुर रेल थानाध्यक्ष के द्वारा 12 अपराधकर्मी को नवंबर महीने में गिरफतार कर जेल भेजा गया।
इसी प्रकार रेल जिला मुजफ्फरपुर अन्तर्गत कार्यरत 05 रेल पुलिस निरीक्षक में से सबसे अधिक 16 यूडी कांडों का निष्पादन रेल पुलिस निरीक्षक, समस्तीपुर के द्वारा कराया गया। वहीं अंतिम ज्ञापों के निष्पादन के निर्धारित लक्ष्य को रेल पुलिस निरीक्षक सगौली के द्वारा पूर्ण किया गया है। बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए चिन्हित करते हुए अधिकारी के मनोबल को ऊचा बनाये रखने के लिए एक-एक सु-सेवांक से पुरस्कृत किया किया गया है।
सम्मानित हुए पुलिस अधिकारी के नाम:
सुधीर कुमार, रेल पुलिस निरीक्षक, समस्तीपुर। संतोष कुमार, रेल पुलिस निरीक्षक, सगौली। अशोक सिंह, रेल थानाघ्यक्ष, सिवान। धर्मेन्द्र कुमार, रेल थानाघ्यक्ष, मुजफ्फरपुर। मनोज कुमार, रेल थानाघ्यक्ष, समस्तीपुर। गुंजन कुमार, रेल पीपी अध्यक्ष, हाजीपुर।