समस्तीपुर सदर अस्पताल परिसर में 40 करोड़ की लागत से बन रहे मॉडल अस्पताल का निर्माण कार्य धीमा, 300 बेड का जनरल वार्ड और 20 बेड के ICU वार्ड की होगी व्यवस्था
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- सदर अस्पताल में मॉडल अस्पताल का निर्माण कार्य काफी धीमा चल रहा है। संबंधित निर्माण एजेंसी को बचे हुए जगह को हैंडोवर किया गया है। लेकिन बावजूद इसके निर्माण कार्य समय से काफी विलंब से चल रहा है। 2024 में इसके निर्माण कार्य के पूर्ण का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन लगता नहीं है कि अगले वर्ष तक मॉडल अस्पताल बनकर तैयार हो पाएगा।
इस संबंध में सदर अस्पताल के डीएस डॉ गिरीश कुमार ने बताया कि मरीजों को एक ही छत के नीचे सारी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं माहिया कराने को लेकर 40 करोड़ की लागत से मॉडल अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें 300 बेड का जनरल वार्ड और 20 बेड का आईसीयू वार्ड की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि मॉडल अस्पताल बनने के बाद उसमें डॉक्टर, नर्स के अलावा पारा मेडिकल कर्मी एवं अन्य मेडिकल कर्मियों की संख्या बढ़ेगी। इसका सीधा लाभ मरीजों को मिलेगा। इसमें प्रयाप्त संख्या में डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता का ख्याल रखा जाएगा।
क्यों है जरूरी मॉडल अस्पताल :
सदर अस्पताल में अभी विभिन्न वार्डों में बेडों की कमी है। इसका कारण जगह और भवन का कमी होना बताया जा रहा है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए अन्य जिलों की तरह समस्तीपुर में भी मॉडल अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है। मॉडल अस्पताल में कम से कम 20 बेड का आईसीयू वार्ड होगा। जहां मरीजों के इलाज के लिए चौबीसों घंटे डॉक्टर व अन्य कर्मी अलग से उपलब्ध रहेंगे। ताकि मरीजों का संपूर्ण निगरानी हो सके माडल अस्पताल बन जाने के बाद लोगों को यहीं बेहतर से बेहतर इलाज संभव हो पाएगा। यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के द्वारा यहां अत्याधुनिक मशीनों की मदद से मरीजों का इलाज किया जाएगा। ताकि जरूरतमंद मरीजों को महंगे इलाज के लिए पटना व अन्य शहरों की तरफ रुख करने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा।
मॉडल अस्पताल में अलग-अलग वार्ड और केयर यूनिट की होगी व्यवस्था :
मॉडल अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड, सर्जिकल वार्ड, मेडिकल वार्ड, अर्थो, आई केयर, आईसीयू और ओटी की व्यवस्था होगी। मॉडल अस्पताल पूरी तरह से वातानुकुलित होगा। इस अस्पताल के सभी बेडों पर ऑक्सीजन प्लांट से पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मरीजों को यहां उच्चस्तरीय आधुनिक सेवाएं एवं सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। मॉडल अस्पताल के ऊपरी हिस्से में आयुष वार्ड बनाया जाएगा। मॉडल अस्पताल में योगा के माध्यम मरीजों का इलाज किया जाएगा।
मॉडल अस्पताल और एमसीएच हॉस्पिटल के बनने से जिलेवासियों को मिलेगा सीधा लाभ :
सदर अस्पताल के डीएस डॉ गिरीश कुमार ने बताया कि मॉडल अस्पताल का निर्माण कार्य काफी धीमा है। उन्होंने 2026 खत्म होते-होते इसके निर्माण कार्य पूर्ण होने की संभावना जताई है। उन्होंने बताया कि निर्माण एजेंसी को बचे हुए जगह को हैंडोवर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निर्माण एजेंसी के द्वारा हैंडोवर लिए गए भवन को तोड़कर निर्माण स्थल के लिए जगह बना रही है। मॉडल अस्पताल और एमसीएच हॉस्पिटल बन जाने का सीधा लाभ यहां के लोगों को मिलेगा। मॉडल अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों के रेस्ट करने की व्यवस्था का भी ख्याल रखा जाएगा।
बाइट :
मॉडल अस्पताल के निर्माण के लिए सदर अस्पताल स्थित चिन्हित किए गए जगह को खाली कर निर्माण एजेंसी को सौंपा गया है। मॉडल हॉस्पिटल शुरू होने का सीधा लाभ जिले वासियों को मिलेगा। इसमें पर्याप्त जगह के साथ मरीज के स्वास्थ्य सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
एसके चौधरी
सिविल सर्जन, समस्तीपुर
समस्तीपुर सदर अस्पताल में 33 करोड़ की लागत से 100 बेड का MCH कुछ महीनों में बनकर हो जाएगा तैयार, देखें वीडियो…