समस्तीपुर वीमेंस काॅलेज पहुंचे DM, छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का दिया सुझाव
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर वीमेंस कॉलेज में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में साक्षरता क्लब कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अधिक संख्या में छात्राएं उपस्थिति रही। उन्होंने निर्वाचन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी छात्राओं को दी। इस दौरान क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। कॉलेज की प्राचार्य प्रो. सुनीता सिंह द्वारा डीएम एवं अन्य पदाधिकारी को गुलदस्ता एवं पौधा देकर स्वागत किया गया।
डीएम ने यहां उन्होंने छात्र-छात्राओं को वोटर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं को मतदाता होने का महत्व बताया। बताया की वोटर बनना और मतदान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य और अधिकार है। जो छात्राएं एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है वे मतदाता बनने के लिए आवेदन कर सकते है। कोई ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है तो उसके लिए भी व्यवस्था की गई है। वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप या https://voters.eci.gov.in/ के माध्यम से कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
समस्तीपुर वीमेंस काॅलेज में साक्षरता क्लब कार्यक्रम आयोजित। DM योगेंद्र सिंह ने छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का दिया सुझाव।#Samastipur @DM_Samastipur pic.twitter.com/tKAdDpJBJg
— Samastipur Town (@samastipurtown) December 7, 2023