समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

विद्यापतिधाम रेलवे की जमीन पर वर्षों से कब्जा जमाएं अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर, सैकड़ों आशियाने हुए ध्वस्त

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पदमाकर सिंह लाला] :- पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर रेल मंडल के विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन के आसपास रेलवे की जमीन पर वर्षों से कब्जा जमाएं अतिक्रमणकारियों पर बुधवार को रेल प्रशासन व स्थानीय प्रशासन ने संयुक्त अभियान चला अतिक्रमित जमीन पर बुलडोजर चला खाली कराया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों के खिलाफ रेलवे की सख्ती बढ़ने से जहां सैकड़ों आशियाने हुए ध्वस्त हो गए वहीं अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रहीं।

कतिपय परिवारों ने हाय-तौबा मचाया तो कुछ लोगों ने हो- हंगामा मचा कार्रवाई का विरोध किया। आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर रेल मंडल ने जिला प्रशासन के आग्रह पर विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन परिसर के आसपास अतिक्रमण खाली कराने का निर्णय लिया था। इस बाबत एक माह पूर्व ही रेल प्रशासन ने 67 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर खाली करने का निर्देश जारी किया था।

IMG 20231130 WA0066

IMG 20230604 105636 460

अतिक्रमित भूमि को खाली नहीं किए जाने पर रेल प्रशासन ने बल पूर्वक अतिक्रमण हटाया। इससे दर्जनों स्थायी, अस्थायी घर, मकान, दुकान, पशु शेड, वाहन शेड आदि ध्वस्त हो गए। इस दौरान कतिपय तथाकथित अतिक्रमणकारियों ने नोटिस नहीं मिलने का हवाला देते हुए जमकर हंगामा करते हुए बुलडोजर वाली कार्रवाई में गतिरोध पैदा किया। जिससे कुछ देर के लिए संपूर्ण परिसर शोर शराबे में डूबा रहा। स्थिति आपस में ही दो पक्षों में भिड़ने की बन गई।

IMG 20230701 WA0080

एक पक्ष अतिक्रमण हटाये जाने तो दूसरा पक्ष कार्रवाई रोके जाने की जिद करने लगे। नतीजतन आधे- अधूरे अतिक्रमण को खाली करा रेलवे पुलिस बैरंग वापस लौट गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी अजय कुमार ने आक्रोशित लोगों को शांत कराते हुए आधिकारिक तौर पर कब्जा वाले जमीन का कागजात प्रस्तुत करने की मांग की। तब मामला शांत हुआ।

IMG 20230324 WA0187 01

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि किसी कारण वश कुछ लोगों को रेलवे द्वारा जारी नोटिस नहीं मिल पाया है। रेल विभाग से ऐसे अतिक्रमणकारियों की सूची जारी करने की बात कहीं गई है। वहीं विरोध करने वाले लोगों से कब्जा वाली भूमि के कागजात की मांग की गई है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने बताया कि रेलवे की जमीन पर वर्षों से कब्जा जमाएं कुछ लोग रेलवे से लीज पर जमीन लिए जाने की बात कर रहे हैं।

अतिक्रमण खाली कराने में रेल प्रशासन की ओर से सीनियर सेक्शन इंजीनियर प्रवीण कुमार, आरपीएफ पटोरी थाना प्रभारी राणा प्रताप सिंह, हवलदार राम कृष्ण मीणा स्थानीय प्रशासन की ओर से एसएचओ फिरोज आलम, एएसआई रंजीत कुमार सिंह आदि पुलिस बल मौजूद रहे। इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रहीं। कई दुकानदारों ने कार्रवाई से पहले ही अपनी समान सहित अतिक्रमण हटाते दिखें।

IMG 20230728 WA0094 01

विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन परिसर, मंदिर परिसर, स्मारक चौक, काली मंदिर चौक, पंचमुखी हनुमान चौक तक अतिक्रमण की कार्रवाई हुई। बताते चलें कि विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन परिसर में श्री बालेश्वर स्थान उगना महादेव मंदिर स्थित है। इस शिवालय की महत्ता दूर दूर तक फैली है। शिवालय तक जाने वाली पक्की सड़कें वर्षों से अतिक्रमण का दंश झेल रही है। धार्मिक अवसरों सहित प्रति वर्ष होने वाले विद्यापति राजकीय महोत्सव को अतिक्रमित सड़क धार्मिक भाव को कुंठित करती आई है। ऐसे अवसरों पर वाहनों की कौन कहे श्रद्धालुओं के लिए पैदल चलना भी पीड़ा का अहसास कराता है।

IMG 20231207 WA0065 01

अतिक्रमण कर सड़क किनारे फल, सब्जी, नास्ते , मिठाई की दुकान की गंदगियां सड़कों पर फैली रहतीं हैं। वहीं किराने, श्रृंगार, जेनरल स्टोर की दुकानें सड़क पर फैले होते हैं। इससे श्रद्धालुओं को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। हाल ही में संपन्न तीन दिवसीय विद्यापति राजकीय महोत्सव में अतिक्रमण से संकीर्ण हुई सड़क पर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट होने के कारण जिला प्रशासन रेलवे का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया था। उधर अतिक्रमणकारियों पर चल रही कार्रवाई के कारण पूरे दिन रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाकों में गहमागहमी का माहौल बना रहा। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। दोबारा अतिक्रमण करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

IMG 20231110 WA0063 01

IMG 20231101 WA0035 01

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150