विभूतिपुर में आपसी विवाद को लेकर गोलीबारी में चाय दुकानदार समेत दो जख्मी, एक जख्मी को पुलिस ने हिरासत में लिया
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटपरा गांव में दो लोगों के बीच हो रहे झगड़े में एक चाय दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी चाय दुकानदार की पहचान लाल बाबू साहनी के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा जख्मी को इलाज के लिए PHC में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल में रेफर किया गया है।
घटना के संबंध में जख्मी युवक की मां रामपरी देवी का बताना है कि उसकी गोतनी के पुत्र उपेंद्र सहनी का गांव के ही विजय सहनी के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था। आज दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा करते हुए विजय सहनी चाय दुकान में घुस गया। चाय दुकानदार ने उसे दुकान से बाहर निकलने को कहा। इस बात पर विजय सहनी ने दुकानदार को गोली मार दिया।
वहीं दूसरी ओर विजय साहनी पर भी गोली चलने की बात कही जा रही है। जख्मी विजय साहनी का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार विजय सहनी को गले में गोली लगी हुई है।
वहीं मामले को लेकर एसपी विनय तिवारी ने समस्तीपुर टाउन मीडिया को बताया कि दो लोगों के आपसी झगड़े में गोलीबारी की घटना हुई है। मामला संदेहास्पद लग रहा है। सदर अस्पताल में इलाजरत लाल बाबू सहनी को पुलिस के द्वारा हिरासत में लेकर इलाज कराया जा रहा है। लाल बाबू सहनी के द्वारा अभी पुलिस को कुछ भी स्पष्ट बात नहीं बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
वीडियो :