समस्तीपुर :- डीएम योगेंद्र सिंह ने भारत माला परियोजना आमस-दरभंगा पथ का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पथ में मट्टीकरण एवं नदी पर बनने वाले पूल का कार्य प्राथमिकता के आधार पर त्वरित गति से कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही जिला भू अर्जन पदाधिकारी को स्थानीय लोगों की समस्यायों को सुनते हुए उसका निराकरण करने तथा लंबित मुवावाजे का भुगतान शीघ्र करने का आदेश दिया।
वहीं भूमि सुधार उप समाहर्ता समस्तीपुर को क्लियरिंग एंड ग्रूमिंग में सहयोग करने का नर्दिेश दिया। 50.600 किलोमीटर से 48.600 अंश जो कल्याणपुर प्रखंड के वासुदेवपुर गांव में पड़ता है। इस पथ के अधिकतर भाग में क्लियरिंग एंड ग्रूमिंग का कार्य हो चुका है। रैयतों के मुआवजा राशि के 82 प्रतिशत का भुगतान जिला भू अर्जन कार्यालय द्वारा किया जा चुका है।
परियोजना निदेशक एवं एजेंसी के प्रतिनिधि ने डीएम को बताया कि 17 जनवरी अपॉइंटेड डेट की तिथि नर्धिारित की गई है। इस तिथि के बाद तीव्र गति से कार्य कराया जायेगा। निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक रामप्रीत पासवान, जिला भू अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार कापर, भूमिसूधार उप समाहर्ता बलबीर दास व सीओ कल्याणपुर कमलेश कुमार मौजूद थे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बज्जिका समेत बिहार की पांच भाषाओं का महोत्सव…
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में किसी तरह का कदाचार न हो, इसके…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पटेल नगर स्थित आसरा…
लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक रणविजय साहू को…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- खुदीराम बोस पूसा रोड रेलवे स्टेशन…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…